sapno-ki-udaan

श्रीनगर: समग्र शिक्षा अभियान पौड़ी के तत्वावधान में आज गुरुवार को संकुल देवलगढ में सपनो की उड़ान कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता एवं सेवानिवृत्त अध्यापक कुजिका प्रसाद उनियाल ने इस तरह के आयोजन की सराहना करते हुए छात्रों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए कारगर बताया।

इस अवसर पर संयोजक पदमेन्द्र लिंगवाल ने अपने सम्बोधन में विस्तार से आयोजन की जानकारी देते हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवलगढ के छात्र अनुज भण्डारी जिसने मैथ्स विज़ार्ड में प्रान्तीय स्तर पर प्रतिभाग किया था को सम्मानित किया गया। आज की प्रतियोगिताओं के परिणाम निम्न रहे।samgr-shiksha-abhiyaan

उच्च प्राथमिक प्रतियोगिता

सपनों के चित्र
1 कुमारी काजल राजकीय जूनियर हाईस्कूल दत्ताखेत प्रथम
2 विवेक कुमार राजकीय इंटर कॉलेज मरखोडा द्वितीय
निबंध प्रतियोगिता
1 राजकुमार राजकीय जूनियर हाई स्कूल भटोली प्रथम
2 कुमारी प्राची बिष्ट राजकीय इंटर कॉलेज मरखोडा द्वितीय
वाद विवाद प्रतियोगिता
1 सुमित पंवार राजकीय इंटर कॉलेज मरखोडा प्रथम
2 आयुष राजकीय इंटर कॉलेज मरखोडा द्वितीय
कविता पाठ
1 राजकुमार राजकीय जूनियर हाईस्कूल भटोली प्रथम
2 कुमारी स्वाधीनता राजकीय इंटर कॉलेज मरखोडा द्वितीय
नुक्कड़ नाटक
राजकीय इंटर कॉलेज मरखोडा प्रथम

प्रतियोगिता प्राथमिक स्तर

सपनों के चित्र
कुमारी संध्या राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवलगढ प्रथम
अभिषेक राजकीय प्राथमिक विद्यालय गहड द्वितीय
फैन्सी ड्रैस
1आयुष राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवलगढ प्रथम
2 प्रियांशु राजकीय प्राथमिक विद्यालय गहड प्रथम
3अनुज भण्डारी राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवलगढ द्वितीय
म्यूजिकल चीयर रेस
1 सुमित राजकीय प्राथमिक विद्यालय चकवाली प्रथम 2प्रियांशु राजकीय प्राथमिक चकवाली
विद्यालय प्रबंधन समिति की प्रस्तुति
1 राजकीय प्राथमिक विद्यालय गहड प्रथम।
2 राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवलगढ द्वितीय।
मंच की अध्यक्षता श्रीमती उर्मिला पंवार व संचालन महेश गिरि द्वारा किया गया। निर्णायक मण्डल में विपिन गौतम, माधुरी नैथानी, पूनम काला, संगीता फरासी, रीना नौटियाल, पूनम उनियाल, सुनिता नेगी, मधुरेखा नौडियाल, आशा कैन्तुरा, चन्द्रमोहन भण्डारी, विश्वेश्वरी तोमर, अनुज भण्डारी आदि रहे।

यह भी पढ़ें:

उत्तराखंड में 3 लाख सरकारी कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर