श्रीनगर गढ़वाल : समग्र शिक्षा अभियान के तहत दिनांक 12 दिसंबर 2019 को संकुल केंद्र बालमणा क्षेत्र कोट में मिलन केंद्र जामलाखाल के हॉल में “सपनों की उड़ान” एवं भाषा-गणित क्विज आयोजित की गई। आयोजन का शुभारंभ श्रीमती संतोषी देवी SMC अध्यक्षा प्राथमिक विद्यालय भटकोट द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम निम्नवत हैं।
सपनों के चित्र
प्राथमिक वर्ग : सागर, प्राथमिक विद्यालय चराकोट
उच्च प्राथमिक वर्ग : गौरव, उच्च प्राथमिक विद्यालय कंडीवट
निबंध प्रतियोगिता
प्राथमिक वर्ग : कुमारी शिखा प्राथमिक विद्यालय, ढुंगी
उच्च प्राथमिक वर्ग : कृष, उच्च प्राथमिक विद्यालय कंडीवट
फैन्सी ड्रैस
प्राथमिक वर्ग : कुमारी सृष्टि, प्राथमिक विद्यालय, सल्डा
उच्च प्राथमिक वर्ग : प्रिंस, उच्च प्राथमिक विद्यालय पंचुर
कविता पाठ
प्राथमिक वर्ग : कुमारी अंशिका. प्राथमिक विद्यालय, ढुंगी
उच्च प्राथमिक वर्ग : कुमारी साक्षी, उच्च प्राथमिक विद्यालय पंचुर
लोकनृत्य : उच्च प्राथमिक विद्यालय जामलाखाल
नुक्कड़ नाटक : उच्च प्राथमिक विद्यालय पंचुर
स्टाल संयोजन : प्राथमिक विद्यालय भटकोट और उच्च प्राथमिक विद्यालय जामलाखाल
विद्यालय प्रवंधन समिति प्रदर्शन : प्राथमिक विद्यालय वीरखाल
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत विज्ञान गणित क्विज में उच्च प्राथमिक विद्यालय सल्डा प्रथम, उच्च प्राथमिक विद्यालय जामलाखाल द्वितीय, उच्च प्राथमिक विद्यालय कंडीवट और पंचुर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। वहीँ मैथ्स विजार्ड में प्राथमिक विद्यालय जामलाखाल के प्रियांशु प्रथम, शिवम द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय सल्डा के शीतल तृतीय तथा प्राथमिक विद्यालय वीरखाल के अक्षित चतुर्थ स्थान पर रहे।
स्पेलिंग जीनियस प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय बीरखाल की कुमारी मानसी प्रथम, कुमारी राधिका द्वितीय तथा प्राथमिक विद्यालय जामलाखाल के प्रियांशु तृतीय स्थान पर रहे।
संकुल समन्वयक भूपेंद्र रावत ने विजेता प्रतिभागियों को ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता हेतु अग्रिम शुभकामनाएं दी कार्यक्रम का संचालन रोशन डोगरा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्रीमती आशा नेगी, उषा रौथाण, पूजा निराला, अनीता उनियाल, सरोजिनी नेगी, चंद्र किशोरी, ममता रावत, अंजना कोठियाल, सुषमा रावत, मीना बिष्ट, सुषमा चौहान, विद्यावती नेगी, कुसुम रावत, बीना नयाल, दुर्गावती ललित, राजेंद्र कुमार आदि का विशेष योगदान रहा।