सतपुली : नयारघाटी रामलीला कमेटी सतपुली द्वारा हनुमान मंदिर सतपुली में चौबीस घण्टे की अखंड श्री रामायण पाठ का आयोजन किया गया। समापन के अवसर पर कमिटी के सदस्यों द्वारा हवन कर रामभक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।
समिति के अध्यक्ष मनीष रौतेला ने बताया कि विगत तथा रामलीला कमेटी के द्वारा एक बैठक बुलाई गई थी जिसमें रामलीला कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे वहां पर करोना को देखते हुए इस वर्ष रामलीला का मंचन को स्थगित करने का निर्णय लिया गया और चौबीस घण्टे की अखण्ड श्री रामायण पाठ का कराने का निर्णय लिया। कल से अखंड श्री रामायण पाठ की शुरुआत हनुमान मंदिर सतपुली में की गयी। आज समापन के अवसर पर मन्दिर प्रांगण में हवन के बाद रामभक्तों को प्रभु श्री राम का प्रसाद वितरित किया गया।
अखंड रामायण पाठ के समापन पर समिति द्वारा भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रेम सिंह रावत, जयदीप नेगी, मनीष खुगशाल ‘स्वतन्त्र’, सत्यनारायण वेदी, धनीराम धस्माना, सतीश खंतवाल, पवन शर्मा, अमन रावत, प्रिन्स गुसाईं, सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।