सतपुली : पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र चैबट्टाखाल में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इसकी रोकथाम एवं स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित पहलुओं के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष, सभी ब्लाक प्रमुख, मण्डल अध्यक्षों एवं नगर पंचायत अध्यक्षा सतपुली के साथ शुक्रवार को वर्चुअल बैठक कर युद्धस्तर पर तैयारी करने के निर्देश दिए। साथ ही संकट से निपटने के लिए जिला प्रशासन की ओर से की जा रही तैयारियों की जानकारी भी ली।
बैठक में नीरज पांथरी ब्लाक प्रमुख एकेश्वर ने बताया कि क्षेत्र में अभी स्थिति सामान्य है और दवाईयां समय पर उपलब्ध हो रही हैं। किन्तु क्षेत्र में एंबुलेस न होने के कारण टेस्टिंग व वैक्सीनेशन में परेशानी आ रही है। प्रवासियों के कोविड जांच की व्यवस्था ठीक से नहीं बन पा रही है। जिस पर पर्यटन मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में टेस्टिंग की व्यवस्था करें और लोगों को जागरूक करें। पर्यटन मंत्री ने कहा कि एकेश्वर में लैब के लिए 6 लाख रूपये की स्वीकृति मिल गयी है। वहीं सतपुली में एक अल्ट्रासाउंड की मशीन लगायी जाएगी। जिसमें एक तकनीशियन हमेशा उपलब्ध होगा।
बैठक में राजेश कण्डारी ब्लाक प्रमुख बीरोंखाल ने मरचूला में बाहर से आने वाले प्रवासियों की टेस्टिंग करवाने की मांग की। जिस पर पर्यटन मंत्री ने जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे को निर्देश दिये रामनगर बीरोंखाल मरचूला मोटरमार्ग पर कोरोना जांच की व्यवस्था बनाई जाए। साथ ही जयहरीखाल में आक्सीजन सिलेण्डर व बैड उपलब्ध करायें। चैबट्टाखाल के क्षेत्र में गांव-गांव में डाक्टरों की टीम पहुंचकर लोगों की टेस्टिंग कराई जायें। मंत्री जी ने कहा कि विशेषज्ञों की माने तो कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए खतरनाक साबित होगी। ऐसे में किसी भी संकट से निपटने के लिए स्थानीय विधायक और प्रदेश के कैबिनेट सतपाल महाराज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में सभी अस्पतालों में दवाईयां व आक्सीमीटर उपलब्ध कराए जाएं और डाॅक्टर की अपने-अपने क्षेत्रों में मौजूदगी सुनिश्चित की जाए।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि क्षेत्र में सब्जी नजीबाबाद से आती है जिसको आने में समय लग जाता है इसलिए सब्जी एवं राशन की दुकानों को एक साथ खोलने और उनके खुलने की अवधि भी बढ़ाई जाये।
दीपक भण्डारी ब्लाक प्रमुख जयहरीखाल ने बताया कि हाल ही में चैलूसैण में ईलाज के अभाव में एक महिला की कोविड से मृत्यु हो गई, इसके लिए दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। इस पर महाराज ने तुरन्त संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी को निर्देश दिये की इसकी उच्च स्तर पर जांच की जाए और क्वारंटीन केन्द्रों में पानी व बिजली की व्यवस्था को सुनिश्चित करें।
वचुर्वल बैठक में नीरज पांथरी ब्लाक प्रमुख एकेश्वर, राजेश कंडारी ब्लाक प्रमुख बीरोंखाल, महेन्द्र राणा ब्लाक प्रमुख द्वारीखाल, दीपक भंडारी ब्लाक प्रमुख जयहरीखाल, अंजना वर्मा नगर पंचायत अध्यक्षा सतपुली, यशपाल गोरला, महिपाल नेगी मौजूद रहे।
मनीष खुगशाल स्वतंत्र