Chaubattakhal-Assembly

सतपुली : चौबट्टाखाल विधायक एवं प्रदेश के पर्यटन, सिंचाई एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग की खस्ता हालत से अवगत कराते हुए जर्जर मार्गों के सुदृढ़ीकरण की मांग की। सतपाल महाराज ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग धुमाकोट से बीरोंखाल, बीरोंखाल से मंजगांव, गैस गोदाम से सलोनधार, पाबौ से बुआखाल एवं राष्ट्रीय राजमार्ग 119 की हालत बहुत जर्जर हो रखी है जिससे आय दिन दुर्घटना का खतरा बना रहता है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने चौबट्टाखाल विधायक एवं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज द्वारा बताए गए राष्ट्रीय राजमार्ग के सुदृढ़ीकरण का तुरंत संज्ञान लेते हुए अपने अधीनस्थ मंत्रालय को सभी मार्गों को तुरंत दुरुस्त करने के लिए आदेशित किया।