सतपुली : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान के आदेशानुसार विधान सभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत जनपद में नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने, अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वालों, अपराधों की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसीक्रम में पौड़ी जनपद की सतपुली पुलिस द्वारा कल देर रात 21 पेटियों में रखी 252 बोतल अवैध शराब की बरामद की है। रिटर्निंग ऑफिसर/उपजिलाधिकारी चौबट्टाखाल संदीप कुमार ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि चुनाव में अवैध शराब को वितरित करने के लिए डंप करके रखा गया है। जिसके बाद उनकी टीम द्वारा देर रात लगातार छापेमारी की गई।
इस दौरान उनकी टीम द्वारा उखलेत चमासू मोटर मार्ग पर सड़क के नीचे झाडियों में रखी 21 पेटी (252 बोतल) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। इनमें से 13 पेटी 8 पीएम ओर 4-4 पेटी सोलमेट ओर बैग पाइपर की है। जिसकी अनुमानित कीमत 1,19,400/- रुपये बताई गई है। संभवत इस शराब का प्रयोग का चुनाव में किया जाना था मगर उनकी टीम द्वारा तत्परता से काम करते हुए अवैध शराब को कब्जे में ले लिया गया।
उन्होंने बताया कि मौके पर किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। जिस सम्बन्ध में आज्ञात के विरुद्ध थाना सतपुली पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। राजस्व टीम और पुलिस द्वारा लगातार चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब की तस्करी पर रोक लगाने के लिए छापेमारी की जा रही है और यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। जिससे चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराए जा सके। शराब पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष सतपुली लाखन सिंह, सिपाही अर्जुन, देशराज तेज सिंह आदि मोजूत रहे।