Srinagar Garhwal News: श्रीनगर गढ़वाल के दो होनहार युवाओं का GATE परीक्षा उत्तीर्ण कर देश के प्रतिष्ठित आईआईटी संस्थानों में चयन हुआ है। श्रीनगर के गणेश बाजार निवासी सौरभ बडथ्वाल का चयन IIT दिल्ली में हुआ है। जबकि रितेश डिमरी का चयन आईआईटी रुड़की में हुआ है।

सौरभ ने 12वीं तक की पढाई सेंट थेरेसास कान्वेंट स्कूल से हुई है। उसके बाद सौरभ ने जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी से इसी वर्ष कंप्यूटर साइंस विषय से बीटेक पूरा किया है। बेहद सामान्य परिवार से आने वाले सौरभ के पिता श्रीनगर में चाय की दुकान संचालित करते हैं। इसके साथ ही वे गौ सेवा संवर्धन समिति के सक्रिय सदस्य भी हैं। राजेंद्र बडथ्वाल का कहना है कि सौरभ का पहले से ही कंप्यूटर के प्रति लगाव था जिसके चलते बिना कोचिंग के ही सौरभ ने गेट क्वालीफाई करने के बाद आईआईटी दिल्ली का सफर तय किया है। सौरभ ने गेट परीक्षा में आल इंडिया में 900 रैंक प्राप्त कर आईआईटी दिल्ली के लिए अपना चयन सुनिश्चित किया है।

सौरभ की इस उपलब्धि पर उनकी मां का विशेष योगदान रहा है जो उन्हें हमेशा पढ़ने के लिए प्रेरित करती रहती हैं। सौरभ अब आईआईटी दिल्ली से कंप्यूटर साइंस से एमटेक की पढ़ाई करेगा। सौरभ की इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र वासियों ने उन्हें बधाई देने के साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

वहीं श्रीनगर के डांग निवासी एक और होनहार रितेश डिमरी ने भी अच्छी रैंक के साथ GATE परीक्षा पास की है। रितेश डिमरी का चयन आईआईटी रुड़की एमटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में हुआ है। रितेश ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई श्रीनगर से की है। जबकि देहरादून से बीटेक किया है। रितेश के पिता का नाम राकेश डिमरी है।