Srinagar News: रोटरी क्लब श्रीनगर द्वारा एनआईटी के इंदौर स्टेडियम में 28 दिसंबर से 29 दिसंबर तक दो दिवसीय अंतर विद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में 12 टीमों की 140 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर मड़ी चौरास विजेता एवं राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत उपविजेता रहे। राजकीय इंटर कॉलेज किलकिलेश्वर ने एसजीआरआर को हराकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

सरस्वती विद्या मंदिर मड़ी चौरास को विजेता ट्राफी एवं राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत को उपविजेता ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। साथ ही विजेता, विजेता एवं तृतीय स्थान प्राप्त टीमों के खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर रोटरी क्लब द्वारा एनआईटी के खेल निदेशक को मोमेंटो भेंट का सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब अध्यक्ष रोटेरियन दिनेश जोशी, सचिव अनिल ढौंडियाल, कोषाध्यक्ष डॉ हरीश भट्ट, व्रजेश भट्ट, खिलेद्र चौधरी, जेपी रतूड़ी, राहुल कपूर, वेद प्रकाश काला, संजय रावत, मनीष कोठियाल। राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत के प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह नेगी, टीम प्रबंधक मनवीर पंवार उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता के सफल संचालन में शिक्षक सतीश बलूनी, जयकृत भंडारी, दुर्गेश्वरी वर्तवाल, कमलेश थपलियाल, प्रवीन कुमार, पूजा जोशी, कैलाश शाह ने विशेष योगदान दिया। राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत के प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह नेगी ने प्रतियोगिता के शानदार आयोजन के लिए रोटरी क्लब को बधाईदी एवं उपविजेता ट्रॉफी जीतने पर राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत की टीम के मार्गदर्शक शिक्षक मनवीर पवार एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी। रोटेरियन संजय रावत द्वारा सभी खिलाड़ियों को दूध जलेबी खिलाई गई। कार्यक्रम का सफल संचालन शारीरिक शिक्षक मनीष कोठियाल ने किया।