fake voting at Bansi polling station in Rudraprayag

fake voting: उत्तराखंड में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान में धांधली की बात सामने आई है। 24 जुलाई को रुद्रप्रयाग जनपद के भरदार पट्टी के बांसी मतदान केंद्र में हुई वोटिंग में ग्रामीणों ने फर्जी वोट डालने का आरोप लगाया है। इसको लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को पत्र दिया है, जिसमें ग्रामीणों ने कहा कि राजकीय इंटर कॉलेज सौंराखाल में पढ़ाई कर रहे नाबालिग बच्चों ने फर्जी मतदान किया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बूथ में तैनात अधिकारी-कर्मचारियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। जिस कारण स्कूली बच्चे आसानी से मतदान कर पाए।

26 जुलाई को जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीण मनवर सिंह बिष्ट एवं अर्जुन सिंह रावत ने कहा कि जिले के भरदार पट्टी के बांसी मतदान केंद्र में बीते 24 जुलाई को पहले चरण का मतदान संपंन हुआ। लेकिन राजकीय इंटर कॉलेज, सौंराखाल में पढ़ रहे नाबालिग छात्रों ने विकासखंड जखोली के अंतर्गत बांसी मतदान केंद्र में फर्जी मतदान किया है। मतदान करने वाले नाबालिग स्कूली बच्चे बीते शुक्रवार को आपस में बात कर रहे थे और फर्जी मतदान करने की बात कह रहे थे। इसके बाद कुछ बच्चों ने अपने परिजनों को यह बात बताई। ग्रामीण स्कूल में गए तो बच्चों के हाथों में स्याही लगी हुई थी, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

ग्रामीणों ने कहा कि स्कूली बच्चों से इस बारे में पूछताछ की तो उन्होंने फर्जी मतदान की बात स्वीकारी है। जिससे साफ प्रतीत होता है कि ग्राम बांसी में फर्जी मतदान हुआ है। ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा कि बांसी बूथ केंद्र में हुए मतदान को निरस्त कर नए सिरे से मतदान करवाया जाए और दोषी लोगों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि फर्जी वोटिंग कराकर कुछ तथाकथित प्रत्याशियों ने लोकतंत्र का मजाक बनाया है। नाबालिग स्कूली बच्चों से वोटिंग कराकर उनके भविष्य के साथ भी खिलवाड़ किया है।

ग्रामीणों का कहना है कि स्कूली बच्चों ने किसी अन्य के नाम पर फर्जी वोट डाले हैं। ऐसे में मतदान बूथ में तैनात कर्मचारियों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाए और मामले का सही तरह से निस्तारण किया जाए, जिससे क्षेत्र में असंतोष न फैले और शांति व्यवस्था बनी रहे। वहीं सीडीओ राजेंद्र रावत ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।