satpul-nayar-ghati-mahotsav

सतपुली: सतपुली नयार घाटी 8वां पंचायत महोत्सव के पांचवें दिन रविवार को दर्शको की भारी भीड़ उमड़ी। महोत्सव के पांचवें दिन के मुख्य अतिथि सयुंक्त रूप में सतपुली नयार घाटी के नागरिक मंच के पदाधिकारी एवं स्थानीय लोक गायक  जीतू मिया राठौर एवं  हेमन्त बिष्ट रहे।  पांचवें दिन रविवार को स्थानीय विद्यालयों का लोक नृत्य प्रतियोगिता विशेष आकर्षण का केंद्र रही। जिसमे तीन वर्गों में नृत्य प्रतियोगिता का अयोजन किया।satpul-mahotsav

इसमें प्राथमिक विद्यालय कांडा, प्राथमिक विद्यालय सतपुली मल्ली,एवं उच्च प्राथिमक दरीबेरम मलेठी ने प्रतिभाग किया। तीन वर्गों में चली प्रयियोगिता में अंतिम दौर जिसे सुपर मुकाबला भी कहा जा सकता है, में प्रथम स्थान प्राथमिक विद्यालय सतपुली मल्ली के बच्चे रहे। जबकि दूसरे स्थान पर प्राथिमक विद्यालय कांडा के नन्हे-मुन्ने बच्चे रहे। वही तीसरे स्थान पर उच्च प्राथमिक विद्यालय  कदरीबेरम मलेठी के बच्चे रहे। निर्णायक मण्डल में डॉ प्रताप सिंह, श्रीमती हेमलता बिष्ट एवं राधा बल्लभ ममगाई की अहम भूमिका रही। महोत्सव में आज पतंजलि योगपीठ कोटद्वार जिला प्रभारी पतंजलि सोभा रावत एवं उनकी सहयोगियों ने मंच पर 25 मिनट योग किया तथा उपस्थित दर्शको को योग से मिलने वाले लाभ की जानकारी दी।satpul-mahotsav

नयार घाटी पंचायत महोत्सव समिति द्वारा पहली बार नयारघाटी सतपुली एवं आस-पास क्षेत्र में हर क्षेत्र में बेहतरीन कार्यों के लिए विभिन लोगो को  नयार घाटी गौरव सम्मान पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। सबसे पहले राधा कृष्णा मंदिर में कई वर्षो से सेवा देने पर बृद्धा श्रीमती बसन्ती देवी रावत, शिक्षा क्षेत्र में बेहतर कार्यो के लिए राष्टपति द्वारा पुरुस्कृत श्रीमती लक्ष्मी नैथानी, पत्रकारिता क्षेत्र के लिए दैनिक जागरण के पत्रकार गणेश काला, उद्योगजगत एवं स्वरोजगार के लिए सुंदर सिंह चौहान, सामाजिक एवं विधिक क्षेत्र में सयुंक्त रूप में पुष्पेन्द्र राणा एवं उनकी पत्नी रुचि राणा, पत्रकारिता एवं ग्रामीण क्षेत्र में समाजसेवा के लिए जगमोहन डांगी के आलावा अलग-अलग क्षेत्र में सामाजिक योगदान के लिए दो दर्जन लोगों को नयारघाटी गौरव सम्मान से  सम्मानित किया गया। कार्याक्रम का संचालन नरेश सुंदरियाल ने किया, नयारघाटी पंचायत महोसत्व के संथापक एवं आयोजक जगदम्बा डंगवाल, पुष्वेन्द्र राणा, राष्ट्पति द्वारा पुरुस्कृत शिक्षिक्षा लक्ष्मी नैथानी श्रीमती  चन्द्रकला, इंदू जुयाल, सुनीता खंतवाल, नीतू जगदम्बा डंगवाल, हेमन्त बिष्ट , विनोद खंतवाल, सुनील डंडरियाल, सतीश खंतवाल आदि मौजूद रहे।

देवभूमिसंवाद.कॉम के लिए नयारघाटी सतपुली से जगमोहन डांगी  की लाइव रिपोर्ट एवं कार्याक्रम की झलकियां।