School children raised public awareness regarding plastic and polythene

बीरोंखाल: उत्तराखंड को प्लास्टिक और पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिये मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राज्य के नगर निकायों तथा नगर पालिकाओं को पुरस्कार देने की घोषणा की है. वहीँ पौड़ी गढ़वाल के बीरोंखाल ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय भेंस्वाडा के बच्चों ने अपने क्षेत्र को प्लास्टिक और पॉलिथीन मुक्त बनाने के एक जन जागरूकता रैली निकाली. स्वच्छ भारत मिशन के सपने को साकार करने के उद्देश्य से विद्यालयों में चल रहे स्वच्छता पखवाडे के अंतर्गत मंगलवार को बीरोंखाल में स्कूली बच्चों द्वारा प्लास्टिक और पॉलिथीन बंद करो के नारों के साथ एक जन जागरूकता रेली निकाली गई. राजकीय प्राथमिक विद्यालय भेंस्वाड़ा विकास खण्ड बीरोंखाल के प्रधानाध्यापक हरीश चन्द्र पंत ने बताया कि इस जन जागरूकता रैली से पहले स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं को अध्यापकों द्वारा पर्यावरण, स्वच्छता, प्लास्टिक और पॉलीथिन आदि से हो रहे नुकसान की विस्तृत जानकारी दी गई। जिसके बाद बच्चों ने आसपास के क्षेत्र में जनसाधारण के लिए एक रैली निकाली. इस स्वच्छता जागरूकता अभियान मे केंलाश लखेडा, हर्षपाल सिंह रावत, संदीप ममगाई, डबल सिंह नेगी व अन्य ग्रामीणो क़ा विशेष सहयोग रहा।