श्रीनगर गढ़वाल : फूलदेई पर्व पर रविवार को श्रीनगर के अदिति पैलेस में फूलदेई समिति, शैलनट नाट्य संस्था व अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के तत्वावधान में विद्यालय स्तरीय गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फूलदेई गायन प्रतियोगिता में श्रीनगर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई। वीरेंद्र रतूड़ी व डॉ. सुभाष पांडे के संयोजन में तैयार इस संगीत सभा में कु. वसुधा गौतम, कु. शालिनी बहुगुणा, कु. दीपिका भण्डारी व कु. श्रुति रतूड़ी ने अपनी मधुर आवाज से समा बांधा।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मंडलीय अपर निदेशक माध्यमिक महावीर सिंह बिष्ट ने इस पर्व से जुड़े अपने बाल संस्मरण सुनाये। साथ ही उन्होंने कहा कि इस लोक पर्व को विद्यालय पाठ्यक्रम में सम्मिलित करने का प्रयास किया जायेगा जिससे नयी पीढ़ी इस महत्वपूर्ण लोक पर्व से परिचित हो सकें।
उन्होंने उत्तराखंड के मुख्य वादक यंत्र ढोल को खरीदने के लिए प्रेरित किया। जिससे छात्र इस ढोल वादन को सीख अपनी लोक संस्कृति के साथ तो जुड़े हीं साथ ही यह कौशल एक व्यवसायिक विकल्प के रूप में भी रहे। मुख्य वक्ता व विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित, “मध्य हिमालय की लोक सांस्कृतिक व लोक कला के संरक्षण, प्रोत्साहन व प्रचार” के लिए समर्पित सांस्कृतिक कर्मी डॉ. डीआर पुरोहित ने उत्तराखंड की समृद्ध व विशिष्ट लोक संस्कृति पर व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि फूलदेई पर्व दुनिया में बच्चों के द्वारा मनाये जाने वाला एक मात्र पर्व है। जिसका सम्पूर्ण प्रबंधन की जिम्मेदारी भी बच्चों के हाथ में होती है।
उन्होंने लोगों से अपील की इस लोक पर्व को खूब बढ़ चढ़ कर मनायें जिससे यह पर्व विश्व विरासत के पर्वों की सूची में जगह बना पाते। आयोजन में वार काउंसिलिंग के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन भण्डारी, मंहत नितिन पुरी, व्यापार सभा श्रीनगर के अध्यक्ष दिनेश असवाल, नरेश नौटियाल रहे। आयोजन की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरिश पैन्यूली व संचालन शिक्षक कमलेश जोशी द्वारा किया गया। इस बार के आयोजन की विशेषता यह रही कि इस बार विद्यालयो द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें राजकीय विद्यालयों के साथ निजी विद्यालयों ने बराबर की भागीदारी की। आयोजन में दिल्ली व्यवसायी राजेन्द्र नागपाल द्वारा पुरस्कार दिया गया। साथ ही आयोजन में श्रीनगर क्षेत्र की सभ्रांत जनता के सहयोग ने भी इस आयोजन को सफल किया। आयोजन में जगमोहन कठैत, अभिषेक बहुगुणा, मुकेश काला (महामंत्री जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ पौड़ी), हरि सिंह बिष्ट, प्रदीप अथंवाल, मनोज कांत उनियाल, अरविंद नेगी, संगीता बहुगुणा, कार्तिकेय बहुगुणा, पंकज नैथानी, माधव गैरोंला, राहुल, सभासद प्रमिला भण्डारी, पूजा गौतम, विभोर बहुगुणा, हिमांशु बहुगुणा, राकेश रूडोला, सीताराम पोखरियाल (कर्मचारी नेता), शिव सिंह नेगी (पूर्व मण्डलीय मंत्री), पदमेन्द्र लिगंवाल, चन्द मोहन बिष्ट, किरन नैथानी आदि उपस्थित रहे।
फूलदेई प्रतियोगिता 2021 के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हेमा चक्रवर्ती, कक्षा 8, राजकीय बालिका इंटर कालेज श्रीनगर गढ़वाल ने प्रथम तथा कुमारी गुलनाज राजकीय नगरपालिका जूनियर हाईस्कूल श्रीनगर गढ़वाल ने द्वितीय स्थान हासिल किया। वरिष्ठ वर्ग में बी लाल कक्षा 10 राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर गढ़वाल प्रथम, रोहित कक्षा 10 जय दयाल सस्कृत विद्यालय श्रीनगर गढ़वाल, द्वितीय रहे। पेन्टिंग प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में हरदीप, कक्षा 10, राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर गढ़वाल, विजेता तथा महक बर्तवाल कक्षा 9 सेंट थेरेसा स्कूल श्रीनगर गढ़वाल उप विजेता रही। वहीँ जूनियर वर्ग में कुमारी संध्या नेगी, कक्षा 8, रेनबो पब्लिक स्कूल श्रीनगर गढ़वाल, विजेता तथा कुमारी सारिका कक्षा 6 आयरिश पब्लिक स्कूल श्रीकोट गंगा नाली, उप विजेता रही। वीडियो प्रतियोगिता में मोंटी मोहन, श्रीनगर गढ़वाल प्रथम स्थान पर, भावेश असवाल श्रीनगर गढ़वाल द्वितीय व दीपक भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल तृतीय स्थान पर रहे। गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राजकीय बालिका इटर कालेज श्रीनगर गढ़वाल, द्वितीय स्थान पर भगवती मैमोरियल पब्लिक स्कूल घस्यामहादेव, तृतीय स्थान पर राजकीय हाईस्कूल श्रीकोट गंगा नाली रहे। आयोजन मंडल के सदस्य सभासद अनुप बहुगुणा व महेश गिरि ने आयोजन में सहयोग के लिए अतिथियों, सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अध्यापकों व उपस्थित जनता व आयोजन में सहयोग करने वाले सभी व्यक्तियों का आभार प्रकट किया।