DELHI-NCR SCHOOL CLOSED

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार 21 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत एवं ऊधमसिंह नगर जनपद के कुछ हिस्सों में भारी से अति भारी वर्षा, तेज गर्जना, आकाशीय बिजली तथा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना जतायी गयी है।

बारिश के अलर्ट को देखते हुये जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने पौड़ी जनपद में संचालित सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय व निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में 21 जुलाई को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।

जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश भी दिये हैं। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे ख़राब मौसम के दौरान अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन से संपर्क करें। उन्होंने विशेष रूप से संवेदनशील व आपदा संभावित क्षेत्रों में सतर्कता बरतने और जल स्रोतों के नजदीक न जाने की सलाह दी है। साथ ही उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को सभी स्कूलों में अवकाश की सूचना समय पर देने के निर्देश दिये हैं।

देहरादून जनपद के विद्यालयों में भी रहेगी सोमवार को छुट्टी

देहरादून जिले में 21 जुलाई सोमवार को समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय व निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश रहेगा। डीएम सविन बंसल ने मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिले के स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।