pushkar singh dami first cabinet meeting

Uttarakhand Cabinet Meeting : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट की बैठक में 11 महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगी। बैठक में फैसला लिया गया कि एक अगस्त से प्रदेश में कक्षा छह से 12वीं तक के सभी स्कूल खोले जाएंगे। हालाँकि कि आगामी 01 अगस्त को रविवार पड़ रहा है, अतः स्कूल 2 अगस्त यानी सोमवार से ही खुलेंगे।

इसके अलावा उत्तराखंड लोकसेवा आयोग की प्राथमिक परीक्षा पास करने वाले 100 बच्चों को सरकार 50 हजार रुपये देगी। इसे लेकर आरक्षण रोस्टर अपनाया जाएगा। इसके अलावा यूपीएससी, एनडीए, सीडीएस आदि, उत्तराखंड पब्लिक कमीशन की प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कैबिनेट फैसलों की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बिजली कर्मियों की हड़ताल खत्म, सरकार ने अगले 6 महीने के लिए लगाया एस्मा

कैबिनेट के आज के फैसले

  • एक अगस्त से प्रदेश में कक्षा 6 से 12वीं तक के सभी स्कूल खोले जाएंगे।
  • यूपीएससी, एनडीए, सीडीएसआदि, उत्तराखंड पब्लिक कमीशन को पास करने पर 50 हजार रुपया देगी
  • उत्तराखंड लोकसेवा आयोग प्राथमिक परीक्षा के 100 बच्चों को 50 हजार देगी सरकार
  • कौसानी क्षेत्र को नगर पंचायत बनाया गया
  • पंत नगर का ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट 6 महीने के अंदर डीपीआर प्रस्तुत करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को कलसल्टेंट बनाया गया
  • 23 अगस्त से 27 अगस्त तक सत्र होगा
  • राज्य खाद्यान्न योजना के तहत फ्री राशन की योजना को कैबिनेट ने भी दी मंजूरी। पहले सीएम ने विचलन के द्वारा किया था योजना को लागू।
  • वन भूमि की लीज से संबंधी नीति की लिपिकीय त्रुटि को ठीक करने की संस्तुति
  • उत्तराखंड श्रम सेवा नियमावली में संशोधन (लेबर और कारखाना में एक समान दी जाएगी पदोन्नति)
  • मेडिकल कॉलेज हरिद्वार, पिथौरागढ़, रुद्रपुर के प्राचार्य अब खुद का वेतन, ऑफिस का खर्चा, पीए की सैलरी के लिए पैसा व्यक्तिगत हस्ताक्षर से ले सकेंगे। अभी तक फाइनेंस कंट्रोलर के हस्ताक्षर थे जरूरी।
  • पर्यटन विभाग के आर्थिक पैकेज में संशोधन किया गया, नैनताल जिले की नौकुचिया ताल सात ताल आदि के 539 वोट चालक को भी मिलेगी 10 हज़ार की आर्थिक सहायता।
  • सिचाई भीमताल, सात ताल, नौकुचियाताल में नाव नवीनीकरण की छूट
  • सांस्कृतिक दलों को 2 हजार प्रति माह 5 महीने तक देने की संस्तुति
  • कारगिल में अदम्य साहस का परिचय देने वाले शहीद देवेंद्र प्रसाद की याद में बनेगा शहीद द्वार।