primary-school-teacher

कोरोना महामारी की वजह से उत्तराखंड में बंद चल रहे स्कूलों के लिए गुरुवार शाम को नया आदेश जारी किया गया है। ‌शासन की ओर से जारी किए गए नए आदेश के अनुसार इसी महीने 31 जनवरी से कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं की कक्षाएं भौतिक रूप से खुल जाएंगे।

वहीं दूसरी ओर कक्षा 1 से लेकर 9 और आंगनबाड़ी केंद्र पूरी तरीके से बंद रहेंगे और ऑनलाइन पढ़ाई कक्षा 1 से 9 तक जारी रहेगी। यह आदेश उत्तराखंड के मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू ने जारी किए हैं।

मुख्य सचिव डा एसएस संधु की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि सभी विद्यालयों में 10वीं व 12वीं की बोर्ड कक्षाओं के साथ 11वीं की कक्षाओं में आफलाइन मोड में पढ़ाई प्रारंभ की जाएगी। इस संबंध में विद्यालयी शिक्षा विभाग की ओर से पृथक से दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।

school reopen in uttarakhand