Schools reopen from February 1 in Uttarakhand

देहरादून : उत्तराखंड में स्कूल खोलने को लेकर बड़ी खबर है। राज्य में कक्षा 9 और 11 के छात्र-छात्राओं के स्कूल जल्द खोले जाएंगे। जबकि एक फरवरी से कक्षा 6 से 8वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल खोले जाएंगे। यानी आगामी एक फरवरी से उत्तराखंड में कक्षा 6 से 12वीं तक सभी के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल खोल दिए जाएंगे। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने सोमवार को सचिवालय में विभागीय समीक्षा बैठक में इस संबंध में जल्द प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। जिसका प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। बैठक के बाद शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बताया कि बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षाओं का बीते नवंबर माह से संचालन हो रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है। इसलिए सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द सभी छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल खोले जा सकें। इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक भी कह चुके हैं कि राज्य सरकार अपनी परिस्थितियों के अनुसार स्कूल खोल सकते हैं।

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय की सचिवालय में हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए।

  • कक्षा 9 और 11 के स्कूल जल्द खोलने हेतु व्यवस्था करने के निर्देश
  • एक फ़रवरी से कक्षा 6 से 8 तक स्कूल खोले जाने के संबंध में जल्द प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश
  • नए शिक्षण सत्र से पहले स्कूलों में प्रधानाचार्यों के एक हजार से अधिक खाली पड़े पदों को भरने के निर्देश।
  • अब प्रदेश में शिक्षक भर्ती में NIOS से डीएलएड करने वाले नहीं हो सकेंगे शामिल, सिर्फ सीधी भर्ती वाले होंगे पात्र। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इसके लिए संशोधित शासनादेश जारी किया जाएगा।
  • पीटीए शिक्षकों व गेस्ट टीचर का मानदेय बढ़ाने हेतु प्रस्ताव बनाने के निर्देश, अब प्रदेश में पीटीए शिक्षकों को 10,000 और गेस्ट टीचरों को 25,000 मानदेय दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए हैं।
  • प्राथमिक और एलटी में भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने के दिए निर्देश
  • सत्रांश लाभ सभी अध्यापकों को दिया जाएगा, जिस शिक्षक को अवशकता नहीं वो आवेदन करेगा
  • प्रदेश में 190 अटल उत्कृष्ट स्कूलों के लिए सरकार ने बजट जारी कर दिया है।
  • अब प्रदेश में समायोजित शिक्षकों को भी चयन और प्रोन्नत वेतनमान में पुरानी सेवाओं का लाभ मिलेगा। इससे प्रदेश में लगभग 7000 शिक्षकों को लाभ होगा।
  • शारीरिक शिक्षक के प्रवक्ता का पद सृजित करने के निर्देश

इसके अलावा प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय और महाविद्यालय भी फरवरी के पहले हफ्ते में खुल जाएंगे। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने हाल ही में सभी कुलपतियों के साथ हुई बैठक में बनी सहमति के बाद यह फैसला लिया। महाविद्यालय खोले जाने को लेकर सभी ने सहमति जताई थी।