श्रीनगर गढ़वाल: साइंस एंड आर्ट्स क्लब द्वारा बलोड़ी के पंचतत्व आश्रम में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में संयुक्त अस्पताल श्रीनगर के विशेषज्ञ डॉक्टरों मे डॉ रचित गर्ग, डॉ मारिषा पंवार, डॉक्टर दिगपाल दत्त, डॉक्टर सचिन चौबे व डॉक्टर मोहित उपस्थित रहे। स्वास्थ्य शिविर में संस्कृत विद्यालय के छात्र, वृद्धाश्रम के लोगों के अतिरिक्त बलोदी ग्राम के ग्रामीण भी शामिल रहे।

कार्यक्रम में डॉक्टरों का स्वागत करते हुए शिक्षक महेश गिरी ने कहा कि समाज के प्रति जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए सभी चिकित्सक समय समय पर इस प्रकार के कार्यक्रमों में शामिल होते हैं, हम सभी के लिए ये प्रेरणा है। स्वास्थ्य शिविर के बाद चिकित्सको द्वारा आश्रम में रह रहे छात्रों को पठन पाठन की सामग्री भी वितरित की गई। कार्यक्रम में साइंस आर्ट्स क्लब की ओर से पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित उछोली ने कार्यक्रम की भूमिका रखी व बताया कि भविष्य में भी क्लब द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।

कार्यक्रम के समापन पर आश्रम के संचालक  पारस चौहान व कार्यक्रम में सहयोग करने वाले  विभोर बहुगुणा के सामाजिक कार्यों की लम्बी शृंखला व पंचतत्व आश्रम में उनकी अविरल सेवा के लिए साइंस क्लब व चिकित्सको की टीम द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर कार्यक्रम की भूमिका रखने वाले अजीम प्रेमजी फाउंडेशन में कार्यरत डॉक्टर प्रदीप अंथवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया व कहा कि भविष्य में भी विद्यालय के छात्रों के साथ अन्य गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

स्वास्थ्य शिविर देर शाम तक चला। टीम की इस शानदार पहल के लिए विद्यालय के साथ क्षेत्रीय जनता ने आभार व्यक्त किया। साथ ही डाक्टरों ने संस्था को विश्वास दिलाया कि भविष्य में जब भी उनकी आवश्यकता होगी वो टीम के साथ खड़े रहेगें। कार्यक्रम में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से अजय सेमवाल, साइंस आर्ट्स क्लब के अतुल सती, समरवीर रावत, प्रदीप, सक्षम, नेहा कैंतुरा व अभय गिरी मौजूद रहे।