देहरादून : भारत स्काउट एण्ड गाइड, देहरादून द्वारा जिला मुख्यायुकत एवमू मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून की अध्यक्षता में संचालित तीन दिवसीय आनलाइन बिगनर कोर्स 8 जून से आरम्भ हो गया है।
जिला संस्था देहरादून की जिला मुख्यायुकत श्रीमती आशा रानी पैनयूली ने शिविर का आनलाइन उदघाटन किया। प्रशिक्षणार्थीयो को सम्बोधित करते हुए श्रीमती पैनयूली ने कहा कि स्काउटिंग आउटिंग का विज्ञान है। स्काउट सबका मित्र और प्रत्येक दूसरे स्काउट का भाई भी होता है। स्काउट विनम्र, पशुपक्षियों का मित्र और प्रकृति प्रेमी होता है। इसके साथ ही वह सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करने में सहायता प्रदान करता है।
स्काउटिंग से प्रशिक्षणार्थियों में आत्मविश्वास एवं सहयोग की भावना भी पैदा होती है। इस तरह के कैंपों में प्रतिभाग करने वाले शिक्षक भविष्य में कोविड परिस्थिति सामान्य होने पर अपने विद्यालयों में जाकर छात्रों में आत्मविश्वास पैदा करने में समर्थ होंगे।
जिला सचिव डॉ. अजय शेखर बहुगुणा ने बताया कि इस शिविर मे जनपद देहरादून के राजकीय एवं निजी प्राथमिक, जूनियर व माधमिक विद्यालयों के अध्यापक व अध्यापिकाओ एवं ओपन ग्रुप से 21 प्रतिभागी शिविर में प्रतिभाग रहे हैं। स्काउट और गाइड के इस शिविर में स्काउटिंग-गाइडिंग के इतिहास, नियम, प्रतिज्ञा, सिद्धांत, वायां हाथ मिलाना, आधारभूत सिद्धान्त, यूनिट संचालन कैसे करें और यूनिट लीडर के प्रगतिशील प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी जा रही है।
इस अवसर पर प्रादेशिक संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती अंजलि चंदोला ने प्रसंशा करते हुये कहा कि कोविड काल में जिला संस्था, देहरादून लगातार एडौल्ट लीर्डस के लिये ऑन लाइन कैम्प संचालित कर सराहनीय र्काय कर रही है। शिविर की सफलता हेतु प्रादेशिक सचिव रविन्द्र मोहन काला व प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त राम सिंह नेगी ने आनलाइन शुभकामनायें प्रेषित की।
डॉ. अजय शेखर बहुगुणा, पुष्बेन्द्र सिंह विष्ट, सुधा पैनयूली, पूनम रानी शर्मा, ललित किशोर शर्मा, सारिका रावत और गंविगा डोगरा शाह शिविर में प्रशिक्षक का कार्य कर रहे हैं।