voter-awareness-signature

सतपुली : तहसील चौबट्टाखाल में मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर एसडीएम सन्दीप कुमार ने बीएलओ व बीएलओ सुपरवाइजर की बैठक ली. जिसमें एसडीएम द्वारा बीएलओ व बीएलओ सुपरवाइजर को निर्देशित किया गया जितने भी मतदाता अट्ठारह वर्ष से ऊपर हो गये उन्हें जल्द से जल्द मतदाता सूची में जोड़ा जाये और जिनके नाम मतदाता सूची से कटने हैं या संशोधन किये जाने है इस प्रक्रिया में भी तेजी लायी जाये. साथ ही निर्देशित किया गया कि अपने क्षेत्र में मतदाता सूची पुनर्निरीक्षण के लिए लोगो को जागरूक किया जाए।

बैठक के उपरान्त चौबट्टाखाल बाजार में सामाजिक व राजनैतिक कार्यकर्ताओं के साथ एसडीएम चौबट्टाखाल सन्दीप कुमार के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें चौबट्टाखाल बाजार में स्थानीय जनता को मतदाता सूची के पुनर्निरीक्षण के लिए जागरूक किया गया।

मनीष खुगशाल स्वतंत्र