सतपुली : उत्तराखंड में पिछले 24 घन्टों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते पौड़ी गढ़वाल के अन्तर्गत सतपुली के नजदीक बहने वाली पूर्वी नयार नदी उफान पर आ गई है। पूर्वी नयार नदी में स्थानीय लोगो द्वारा मवेशियों के नदी में फंसने की सूचना मिली। तहसील सतपुली की एस.डी.आर.एफ टीम रेस्क्यू के लिए नयार नदी पहुँची और एक बैल को उफनती नयार नदी से निकाला।
इसी दौरान दूसरा बैल लगभग एक किलोमीटर आगे बह गया, जिसके रेस्क्यू करते हुए बांघाट रोड पर स्थित गदेरे से अचानक मालवा आने से एस.डी.आर.एफ के दो जवान कांस्टेबल दीपक देवलिया व हेमन्त सिंह घायल हो गए। जिन्हें सतपुली के प्राइवेट अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। जहाँ से उन्हें बेस चिकित्सालय कोटद्वार रेफर कर दिया गया। एस.डी.आर.एफ इंचार्ज हेड कांस्टेबल योगेन्द्र भण्डारी ने बताया कि दोनों जवानों को पीठ व हाथ पर गम्भीर चोट लगी है जिस कारण उन्हें डॉक्टर द्वारा सतपुली से कोटद्वार रेफर किया गया।