car drifted in gadere in kotdwar

Kotdwar News: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से कई जगहों पर आपदा जैसे हालात पैदा हो गए हैं। पिछले कई दिनों से हो रही बरसात के चलते नदी नाले उफान मार रहे हैं। वहीँ भूस्खलन से सड़के एवं पैदल मार्ग अवरूध्द पड़े हैं। पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार क्षेत्र में भी मालन, सुखरो, खोह, कोल्हू आदि नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। इसबीच आज कोटद्वार में हो रही तेज बारिश के कारण पीजी कॉलेज कण्वाश्रम मवाकोट रोड पर जमुना गदेरे के तेज बहाव में दो कार बह गई। गनीमत रही कि स्थानीय लोगों ने समय रहते ही कार सवारों को बचा लिया। जिससे बड़ा हादसा टल गया।

गदेरे में बही कारें

आज कोटद्वार में दो कार गधेरे में बह गई। कोटद्वार पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को कोटद्वार पीजी कॉलेज रोड पर सत्तीचौड गांव के पास बहने वाले गदेरे में दो कारों के बहने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंची और कार को बाहर निकाला। हालांकि, कार सवारों का रेस्क्यू स्थानीय लोग कर चुके थे। बताया जा रहा है कि हरिद्वार के सिडकुल निवासी रंजीत कुमार, अशोक कुमार अपने चालक अजय को लेकर कार संख्या DL 2 BB 8287 में सवार होकर किसी काम से कोटद्वार आए हुए थे। जो वापसी के दौरान गदेरे में फंस गए। देखते ही देखते उनकी कार बह गई। गनीमत रही कि स्थानीय लोगों ने उन्हें बचा लिया।

वहीं, दूसरा कार संख्या DL 12 B 1210 में सवार होकर जगजीवन सिंह, मंजू देवी और परमजीत निवासी झंडीचौड़ कोटद्वार अपने घर वापस आ रहे थे। तभी सत्तीचौड़ गांव के पास जमुना गदेरे में कार समेत बह गए। हालांकि, कार सवार कुछ लोगों ने छलांग भी लगा दी थी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने रस्सियों के सहारे उन्हें बचा लिया गया। इस गदेरे में दो कारों के बहने से अफरा तफरी का माहौल बना रहा। पुलिस ने लोगों को नाले और गदेरे पार न करने की अपील की है।

मालन नदी में फंसे 16 लोगों को SDRF ने किया रेस्क्यू

कोटद्वार में भारी बारिश से मालन नदी भी उफान पर आ गई। जिससे नदी पर मोटर पुल टूटने के बाद बनाए गए दोनों वैकल्पिक पुल भी बह गए। वहीं नदी में पानी ज्यादा होने के कारण वैकल्पिक मार्ग पर 16 मजदूर फंस गए। कोतवाली कोटद्वार द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि कोटद्वार मालन पुल के पास 16 लोग नदी के बीच फंसे है, जिनके रेस्क्यू हेतु SDRF टीम कि आवश्यकता है।

उक्त सूचना प्राप्त होते ही SDRF टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर देखा गया की 16 लोग नदी के बीच फंसे हुए है।  बारिश का पानी ज्यादा आने के कारण, ये लोग नदी को पार नहीं कर पाये।  SDRF टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए रोप व लाइफ जैकेट की सहायता से सभी लोगो को  रेस्क्यू कर सकुशल सुरक्षित स्थान पर लाया गया।

गौरतलब है की यह सभी लोग दैनिक मज़दूरी करने के उपरांत नदी के रास्ते अपने घर लौट रहे थे  की अचानक नदी में ज्यादा पानी आने के कारण सभी लोग फंस गये।  नदी के बढ़ते हुए जलस्तर के कारण सभी के  प्राणों पर संकट लगातार बढ़ रहा था परन्तु  SDRF द्वारा समय पर पहुंचकर सबकी प्राणों की रक्षा की गई।