mock-drill

सतपुली : एसडीआरएफ प्रदेश सेनानायक श्रीमती तृप्ती भट्ट के निर्देशानुसार अपनी कार्यदक्षता में सुधार व रेस्क्यू समय में न्यूनता लाने के लिए प्रत्येक पोस्टो में चलाये जा रहे अभियान के तहत आज एसडीआरएफ सतपुली टीम हेड निरंजन बड़थ्वाल के नेतृत्व में मोक ड्रिल की गयी। सुबह 7: 06 पर मिली सूचना के अनुसार सतपुली कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर बौसाल के निकट एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया। सूचना पर पोस्ट प्रभारी एस आई निरंजन बड़थ्वाल रेस्क्यू उपकरण सहित टीम के साथ समय 7:09 बजे दुर्घटना स्थल को रवाना हुये। दुर्घटनाग्रस्त वाहन सड़क से लगभग 60 मीटर ढ़लान की ओर गिरा था जिसमें सवार चालक घायल हो गया था। घायल को मौके पर प्राथमिक उपचार देकर रोप/अन्य उपकरणों का प्रयोग कर सुरक्षित सड़क पर लाया गया। जिसके बाद 108 की मदद से उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया। मौके पर पोस्ट प्रभारी एस आई निरंजन बड़थ्वाल, कांस्टेबल विनीत देवरानी, जीतेन्द्र, इंतजार अली, प्रीतम व चालक मनोज सिंह मौजूद रहे।