श्रीनगर गढ़वाल : हिलांस साहित्यिक और सामाजिक संस्था द्वारा आज श्रीनगर गढ़वाल में उत्तराखंड राज्य आंदोलन के प्रणेता, उत्तराखण्ड के गाँधी इन्द्रमणि बडोनी की जयंती को संस्कृति दिवस के रूप में मनाया गया। सर्वप्रथम स्व. बडोनी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता अनिल स्वामी ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य के लिए वर्षों तक लड़ाई लड़ने वाले महापुरुष इन्द्रमणि बडोनी आज भी सभी उत्तराखण्डियों के लिए आदर्श हैं। टिहरी जिले के अखोड़ी में जन्मे बडोनी ने ग्राम प्रधान से जखोली ब्लॉक प्रमुख और तीन बार देवप्रयाग विधायक का पद सुशोभित किया। इसके साथ ही वह एक उम्दा कलाकार, समाजसेवक और जाने माने राजनीतिज्ञ भी थे। स्वामी ने कहा कि एक जननेता के रूप में उनके सराहनीय योगदान के लिए पूरा उत्तराखंड सदैव उनका ऋणी रहेगा। वहीँ साहित्यकार डा. बिष्णुदत्त कुकरेती ने कहा कि उत्तराखण्ड के गाँधी स्व इन्द्रमणि बड़ोनी के जीवन का एकमात्र उद्देश्य समाज प्रबोधन था। जनसेवा के माध्यम से परमपिता परमेश्वर द्वारा निर्मित सामाजिक उद्यान को सुरम्य, सुविकसित बनाने के लिए बड़ोनी जी जीवनपर्यन्त प्रयासरत रहे। युग की पुकार, पहाड़ का विकास, लोकमंगल की सदभावना का श्रेष्ठ सत्प्रयोजन आपका एक मात्र लक्ष्य रहा।
कवयित्री उमा घिल्डियाल द्वारा स्वरचित कविता बडोनी जी के बारे में प्रस्तुत कर उनको याद किया गया। इस मौके पर डा. सुभाष भट्ट, प्रकाश चमोली, पूर्व पालिका अध्यक्ष कीर्तिनगर विजयराम गोदियाल, दीना धिरवाण, देवेन्द्र उनियाल, विमल बहुगुणा, प्रदीप अणथ्वाल, गंगा आरती सभा के अध्यक्ष प्रेम बल्लभ नैथानी, महेश गिरि, मुकेश काला, सुधाकर बाबुलकर, राकेश पंत,प्रमोद उनियाल जी ,मुकेश नौटियाल राजेन्द्र बडथ्वाल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा० विष्णु दत्त कुकरेती द्वारा और संचालन प्रभाकर बाबुलकर द्वारा किया गया।