Self-defense training closing ceremony in Satpuli

सतपुली: इंडियन रैनबूकन कराटे डू एसोसिएशन के तत्वावधान में नगर पंचायत सतपुली के ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तथा हंस सन राइज स्कूल सतपुली के 250 छात्र-छात्राओं को 10 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण के उपरांत आज चौहान लाज सतपुली में आयोजित समापन समारोह में प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष सतपुली जितेन्द्र सिंह चौहान के प्रतिनिधि उम्मेद सिंह रावत ने छात्र-छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने व सफलता प्राप्त करने हेतु प्रेरक संदेश दिया।

इस अवसर पर डॉ. योगेन्द्र रावत, देवेश्वरी देवी एवं सुनील जी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।

समापन समारोह में डा. विजेन्द्र सिंह, विजय सिंह, मिनाक्षी सिंह और सुमन चौहान ने प्रशिक्षण के सफल आयोजन हेतु सभी शिक्षकों व मुख्य अतिथि चौहान का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के दौरान आशाएं सेवा समिति, नौगांवखाल (एकेश्वर) के सहयोग से पदाधिकारी नीरज पांथरी, मुक्ता सेमवाल व नीतू इंस्टवाल द्वारा 10 जरूरतमंद बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित की गई।

जगमोहन डांगी