sankul-selur

देहरादून: राजकीय इंटर कॉलेज कमांद के खेल मैदान में थौलधार विकासखंड के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों की ब्लॉक स्तरीय तीन दिवसीय शरद व शीतकालीन खेल प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि पीएन सकलानी और विशिष्ट अतिथि पवन रावत ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता की शुरुआत स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों के साथ की गई।

प्रथम दिवस आयोजित प्रतियोगिताओं में सांस्कृतिक लोक नृत्य में सब जूनियर वर्ग में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सेलूर प्रथम, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चापड़ा द्वितीय रहा। वहीँ प्राथमिक वर्ग में राजकीय प्राथमिक विद्यालय घोन प्रथम, राजकीय प्राथमिक विद्यालय पालीबेरगणी द्वितीय स्थान पर रहे।

सुलेख हिंदी में सब जूनियर वर्ग में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सेलूर के गौरव सैलूर प्रथम, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कमांद के शुभम द्वितीय स्थान पर रहे। जवकि प्राथमिक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय कमांद की कुमारी रितिका प्रथम व प्राथमिक विद्यालय कमांद की ही बालिका साक्षी राणा द्वितीय स्थान पर रही।sankul-selur

अंग्रेजी सुलेख में सब जूनियर वर्ग में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सेलूर के आयुष डबराल प्रथम, तथा सेलूर के ही गौरव कुमार द्वितीय स्थान पर रहे। वहीँ प्राथमिक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय कमांद की छात्रा दीपांशी प्रथम, स्वाति द्वितीय स्थान पर रहे।

इस तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने में संरक्षक पीपी पोखरियाल, ब्लॉक कीड़ा समन्वयक प्रदीप सजवान, अरविंद डबराल, विनोद नेगी, विक्रम राणा, सुरेंद्र नेगी, जसपाल पुरषोड़ा, बीना चांदपुरी, डॉक्टर बीना भट्ट आदि अध्यापक/अध्यापिकाओं का विशेष सहयोग रहा।