पौड़ी: मंडल मुख्यालय पौड़ी में आयोजित उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा की चिंतन गोष्ठी में सभी से एकजुट होने की अपील की गई। इस दौरान पौड़ी की उपेक्षा के लिए वक्ताओं ने भाजपा व कांग्रेस को जिम्मेदार बताया। कहा कि भूकानून के नाम पर प्रदेश की जनता को ठगने का काम किया गया है। मंगलवार को प्रेक्षागृह में आयोजित गोष्ठी में मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि प्रदेश निर्माण के बाद पौड़ी मंडल मुख्यालय की बड़ी दुर्दशा हुई है।
पौड़ी ने प्रदेश को सबसे अधिक मुख्यमंत्री दिए। पौड़ी ने उत्तरप्रदेश को भी मुख्यमंत्री दिया, लेकिन पौड़ी हमेशा उपेक्षा का शिकार होती रही। कहा कि भाजपा व कांग्रेस की सरकारों ने जनता को ठगने का काम किया। प्रदेशवासी आज मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।
अंकिता भंडारी के परिजन आज न्याय के लिए भटक रहे है। मोर्चा के उपाध्यक्ष त्रिभुवन उनियाल, मास्टर दिनेश चंद्र, मोहित डिमरी, लूसन टूडोरिया, पुष्पा रावत, कुसुम जोशी ने कहा कि हर जिले में मोर्चा द्वारा चिंतन गोष्ठियां आयोजित की जा रही है। इन गोष्ठियों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है।
गोष्ठी में मोर्चा को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने सहित विभिन्न मुददों पर विस्तार से चर्चा हुई। आज की गोष्ठी के संयोजक राम कंडवाल, सुदेश भट्ट, सुरेश सिंह, कुलदीप गुसाई, रमेश भंडारी, संजय सिलसवाल, हिमांशु रावत, कपिल रावत, यशपाल असवाल, जगमोहन रावत, दीपक रावत आदि मौजूद थे। इस मौके पर व्यापार सभा पौड़ी से सचिव देवेंद्र रावत, उपाध्यक्ष प्रवीण असवाल, मनोज रावत अंजुल, हरीशचंद्र शाह, नागरिक मंच के नरेश नौड़ियाल, प्रमोद खंडूरी आदि शामिल रहे। संचालन प्रमोद काला ने किया।