Seminar organized at GGIC Srinagar

श्रीनगर: पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में ‘नागरिक कौशल एवं संवैधानिक मूल्य’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर राकेश नेगी राजनीतिक विभाग केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर को आमंत्रित किया गया.

संगोष्ठी की अध्यक्षता जीजीआईसी श्रीनगर की प्रधानाचार्य सुमन लता पवार द्वारा की गई. कार्यक्रम की तैयारी प्रभा कुंवर सजवाण प्रवक्ता राजनीति विज्ञान द्वारा कराई गयी. कार्यक्रम का संचालन मीना गैरोला प्रवक्ता गृह विज्ञान द्वारा किया गया. इसके अलावा शिक्षिका संध्या गिरी व्यायाम का भी विशेष सहयोग रहा.

कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा प्रोजेक्ट तैयार किए गए. कुमारी सोनल एवं कोमल आर्या में संवैधानिक मूल्यों की विस्तृत जानकारी दी. इसके अलावा प्रोजेक्ट तैयार करने वाली समस्यात्रों छात्राओं को प्रस्तुत किया गया.

अंत में प्रधानाचार्य द्वारा अतिथि वक्ता डॉ राकेश नेगी का आभार व्यक्त किया गया.