Senior-IAS-Anand-Bardhan-Uttarakhand-New-Chief-Secretary

Uttarakhand New Chief Secretary: उत्तराखंड कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद बर्द्धन को प्रदेश का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। शुक्रवार को उत्‍तराखंउ शासन द्वारा इसके आदेश जारी कर दिए गए। आनंद बर्द्धन ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की। आनंद बर्द्धन एक अप्रैल को पदभार ग्रहण करेंगे।

बता दें कि 1992 बैच के आईएएस अधिकारी आनंद बर्द्धन वर्तमान में उत्तराखंड कैडर के सबसे सीनियर अधिकारी हैं। वे शासन में अपर मुख्य सचिव (एसीएस) के पद पर कार्यरत हैं और राज्य में इस स्तर के एकमात्र अधिकारी हैं। बर्द्धन ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण विभागों में जिम्मेदारियां संभाली हैं।