देहरादून : काफी समय से खाली पड़े इंटेलिजेंस चीफ के पद पर उत्तराखंड शासन ने नियुक्ति कर दी है। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और आईजी अंशुमान को नया इंटेलिजेंस प्रमुख बनाया गया है।
अंशुमान एडीजी संजय गुंज्याल का स्थान लेंगे। संजय गुंज्याल के केंद्र में प्रतिनियुक्ति जाने से शासन ने यह नियुक्ति की है। शनिवार को शासनादेश भी जारी कर दिए गए हैं।