देहरादून: राजकीय इंटर कॉलेज खदरी खड़कमाफ की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का आज रंगारंग कार्यक्रमों’ के साथ सफल समापन हो गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि विपिन पंत एवं संजय शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का प्रारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं सेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि एनएसएस शिविर आयोजित किए जाने का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में अनुशासन एवं सेवा भाव को उत्पन करना है।
कार्यक्रम अधिकारी एसएस श्रीवास्तव द्वार शिविर की विस्तृरित आख्या को प्रस्तुत किया गया। पूर्व कार्यक्रम अधिकारी राकेश रतूड़ी ने शिविर में भाग ले रहे सभी स्वयंसेवियों की प्रसंशा करते हुए शिविर में सीखी बातों को अपने जीवन अपनाने व समाज को जागरूक करने का आह्वान किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि स्थानीय पार्षद विपिन पंत के द्वारा पांच सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेवियों अंजली पुंडीर, राहुल सिंह,अनीश कुशवाहा, तनीषा चमोली एवं सुमित सिंह को पुरुष्कृत किया गया. वहीँ साक्षी भट्ट, नेहा बिष्ट, साहिल कैंतुरा, हेमा गैरोला, अंजली भंडारी, बलदीप कैंतूरा आदि के सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए स्वयं सेवियों के कार्यों की भी प्रशंसा की। अंत में लक्ष्य गीत गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस अवसर पर राकेश रतूड़ी प्रवक्ता गणित, जगपाल राणा कार्यालय कर्मचारी, कार्यक्रम अधिकारी एसएस श्रीवास्तव, आशीष पंत आदि उपस्थित रहे।