seva-yojana

सतपुली: राजकीय इंटर कॉलेज पुरियाडांग के सात दिवसीय  राष्ट्रीय सेवा योजना का 19 जनवरी से प्राथमिक विद्यालय सैनार ग्राम पंचायत में प्रारम्भ हो गया है। 7 दिवसीय शिविर का शुभारम्भ मुख्यअथिति  पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह नेगी ने किया। उन्होंने अध्यापक को राष्ट्र निर्माता तथा छात्रों को देश का भाविष्य बातया। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहां कि छात्रों को अभी से अपना लक्ष्य निर्धारित कर देना चाहिए। चाहे वे किसी भी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हो। कार्याक्रम से पहले ग्रामीणों ने स्वयं सेवियों का जोरदार स्वागत किया।

इस मौके पर सैनार महिला मंगल दल ने थडिया, चौफला, लोकनृत्य किया। वही राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवियों ने राष्ट्रीय गीत गाया। कार्याक्रम की अध्यक्षता ग्राम सभा प्रधान प्रेम सिंह नेगी ने की। सात दिवसीय शिविर में विशिष्ट अतिथि प्राविधिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी ने कहा कि छात्रों को सामजिक एवं भौतिक विकास के साथ -साथ सामूह में जीवन ब्यतीत करने का असवर प्राप्त होता है। उन्होंने स्वयं सेवियों को कानूनी एवं विधिक जानकारी भी दी। कार्याक्रम अधिकारी बालम सिंह राणा ने बताया इन सात दिवसों में स्वयं सेवी गांव में विशेष स्वच्छता अभियान, प्रौढ़ शिक्षा, जल स्रोतों की स्वच्छता एवं सफाई, गांव के सम्पर्क मार्गो की सुधारीकरण, नशामुक्ति, भारत आयुष्मान कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, अशिक्षा, जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रमो के प्रति ग्रमीणों को जन-जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को जागरूक करेंगे।

इस अवसर पर राइका पुरियाडांग के पीटीए अध्यक्ष जसबीर रावत, प्रधानाचार्य विजेन्द्र रावत, पूर्व कार्याक्रम अधिकारी केके आर्य, उप कार्याक्रम अधिकारी सीएल चौंधरी, वयोवृद्ध जय सिंह नेगी, वन पंचायत सरपंच जोगेंद्र सिंह। प्राथिमक विधालय सैनार के सहायक अध्यापक मनमोहन नेगी, गोर्ली, शैली के ग्रामीण आगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ती आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्याक्रम अधिकारी बालम सिंह राणा ने किया।