श्रीनगर: श्रीनगर के श्रीगुरुराम राय इंटर कॉलेज के छात्र श्रेय चमोली ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। श्रेय ने रसायन विज्ञान में सर्वाधिक 99 अंक प्राप्त किए हैं। वहीँ मयंक रावत ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा और प्रियांशु भंडारी ने 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त विद्यालय स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया

शिक्षिका संगीता चमोली और व्यवसाई हरीश चमोली के पुत्र श्रेय का कहना है कि वह कंप्यूटर इंजीनियर बन कर कुछ नया करना चाहते हैं। श्रेय ने कहा कि सफलता के लिए नियमित 4 से 5 घंटे अध्ययन जरूरी है। इससे पहले हाई स्कूल बोर्ड में भी श्रेय ने 96.6 अंक प्राप्त किए थे। जबकि उनकी बहन आकांक्षा ने पिछले वर्ष इंटर बोर्ड परीक्षा में 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे।

अंशिका रावत ने केंद्रीय विद्यालय श्रीनगर में किया टॉप

वहीं केंद्रीय विद्यालय की छात्रा अंशिका रावत ने 12वीं में बोर्ड परीक्षा में 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय स्तर पर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। अंशिका ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में भी 97.3 प्रतिशत अंक हासिल किये थे। राजकीय इंटर कॉलेज कंडीवट, कोट ब्लॉक में शिक्षक आशुतोष रावत की पुत्री अंशिका रावत भविष्य में डॉक्टर बनकर समाज सेवा करना चाहती हैं। बायोलॉजी उनका पसंदीदा विषय भी है। अंशिका ने रसायन विज्ञान और बायोलॉजी दोनों विषयों में 99-99 अंक प्राप्त किए हैं। वही सेंट्रल स्कूल की प्राची जोशी ने 95% अंक प्राप्त कर विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। प्रिया रावत ने 94.4 अंक प्राप्त कर विद्यालय स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया।