shankar-kathait Flying Officer in the Air Force

पौड़ी गढ़वाल : पौड़ी जनपद के लिए आज का दिन खुशियों भरा है। आज जनपद की दो होनहार प्रतिभाओं ने अपनी काबिलियत के दम पर भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनकर मिशाल पेश की है। जिनमें जनपद की एक बेटी और एक बेटा शामिल है। आज हैदराबाद के डुंडीगल स्थित एयरफोर्स एकेडमी की पासिंग आउट परेड के बाद देश के कुल 161 फ्लाइट कैडेट कमीशन अधिकारी (फ्लाइंग ऑफिसर) के रूप में भारतीय वायु सेना का हिस्सा बने। जिनमे से एक पौड़ी जिले के कल्जीखाल ब्लॉक के अंतर्गत महड़ गाँव की बेटी निधि बिष्ट हैं। जबकि पौड़ी जिले का एक अन्य जांबाज युवा शंकर कठैत भी आज बतौर फ्लाइंग ऑफिसर भारतीय वायु सेना में शामिल हो गया है।

शंकर कठैत पौड़ी जनपद के पाबौ ब्लाक के अंतर्गत चोपडियूं गांव के निवासी हैं। शंकर के पिता ज्ञानपाल सिंह कठैत एक साधारण किसान हैं, जबकि शंकर की माता जी गृहणी हैं। शंकर की प्राथमिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर पैठाणी से हुई है। उनके बाद शंकर ने 12वीं तक की शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय जयहरीखाल से उत्तीर्ण की। शंकर कठैत ने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर श्रीनगर से बीटेक किया। उसके बाद शंकर वर्ष 2019 में आल इंडिया गेट एग्जाम क्वालिफाइड कर एयर फोर्स में चयनित हुए। और आज यानी 19 जून 2021 को उन्हें एयर फोर्स में पायलट के रूप में नियुक्ति मिली है।

शंकर के बड़े भाई आशीष कठैत मेडिकल कालेज श्रीनगर में सेवारत है। शंकर पाबौ क्षेत्र से प्रथम युवा हैं जो वायु सेना में पायलट बनें है। उनके पायलट बनने पर उकने अपने गांव, ब्लॉक सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।

यह भी पढ़ें:

अच्छी खबर: पौड़ी गढ़वाल की निधि बिष्ट बनी वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर