Sharadiya Navratri at Maa Bhuvaneshwari Siddhapeeth

पौड़ी: पौड़ी गढ़वाल के कोट ब्लॉक के अंतर्गत मां भुवनेश्वरी सिद्धपीठ में चल रहा दस दिवसीय शारदीय नवरात्रि कार्यक्रम का हवन पूजा एवं विशाल भंडारा के साथ समापन हो गया है। नवरात्रि पर मंदिर में प्रति दिन विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिसमे क्षेत्र की विभिन्न गांवों की महिलाओं की भजन कीर्तन प्रतियोगिता में 22 टीमों ने प्रतिभा किया।

भजन प्रतियोगिता में गढ़गोरिल ने पहला स्थान हासिल किया। विजेता टीम को पुरस्कार के तौर पर 3100 रुपये और चल बैजंती ट्राफी मंदिर समिति क पदाधिकारियों ने भेंट की गई।

शारदीय एवं चैत नवरात्र में प्रत्येक नवरात्रि में समिति के द्वारा विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम यहां पर आयोजित होते हैं। प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दिगंबर जुयाल, सचिव सतीश जी, आयोन समिति उपासक मंडल देहरादून के अध्यक्ष राजेंद्र जुयाल, सचिव दुर्गा जुयाल, स्थानीय समिति के अध्यक्ष नवीन जुयाल, सलाहकार अनसूया प्रसाद सुंदरियाल, दिल्ली सभा के अध्यक्ष जनार्दन जुयाल, महासचिव द्वारिका जुयाल आदि सभी समिति के पदाधिकारी व सदस्यों ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया।

इस दस शारदीय नवरात्र में आयोजित कार्यक्रम का संचालन आचार्य नवीन ममगाई ने किया। इस अवसर हमारे जनपदीय संवाददाता जगमोहन डांगी को धार्मिक, सांस्कृतिक, लोक विरासत और प्रतिभावान छात्र छात्राओं को खोजकर मीडिया के माध्यम मंच प्रदान कराने के लिए मां भुवनेश्वरी मंदिर समिति द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

जगमोहन डांगी की रिपोर्ट