school building collapse

गोपेश्वर: उत्तराखण्ड में सोमवार रात से हो रही लगातार बारिश के चलते मंगलवार को चमोली जिला मुख्यालय स्थित   सरस्वती शिशु मंदिर का विद्यालय भवन ध्वस्त हो गया। गनीमत यह रही कि मंगलवार को बारिश व बर्फवारी के अलर्ट को देखते हुए विद्यालय में अवकाश होने के चलते बडा हादसा होने से टल गया।

बतातें चलें कि जिला मुख्यालय में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर का इन दिनों विद्यालय प्रबंधन की ओर से भवन निर्माण करवाया जा रहा है। इसके चलते यहां विद्यालय के आधे हिस्से में मौजूद विद्यालय भवन पर नर्सरी से लेकर आठवीं तक की कक्षाओं का संचालन करवाया जा रहा था। मंगलवार को दोपहर करीब 2 बजे पुश्ता ढहने के चलते भवन भरभरा कर गिर गया। हालांकि जिला प्रशासन के आदेश के चलते विद्यालय के अवकाश होने से यहां किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। विद्यालय प्रधानाचार्य देवचंद्र सिंह राणा का कहना है कि विद्यालय भवन के पुश्ते के ढहने से भवन क्षतिग्रस्त हुआ है। उन्होंने बताया कि अवकाश होने के चलते किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें:

गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखण्ड की ओर से कौसानी स्थित अनासक्ति आश्रम की झांकी प्रस्तुत की जायेगी