Shivani Chauhan wins the district level science symposium

कोटद्वार: समग्र शिक्षा अभियान एवं एससीईआरटी के संयुक्त तत्वावधान में जनपद स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी 2025 का सफल आयोजन आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में किया गया। संगोष्ठी का विषय था “क्वांटम युग का आरंभ: संभावनाएं एवं चुनौतियां” । कार्यक्रम का संचालन विज्ञान जिला समन्वयक दौलत सिंह गुसांई के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

प्रतियोगिता में जनपद के सभी विकास खंडों से बाल वैज्ञानिकों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल में संतोष नेगी, अजय बिष्ट और दीपक नौटियाल ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दुगड्डा की छात्रा कुमारी शिवानी चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद में शीर्ष स्थान हासिल किया। रा.उ.मा.वि. बामणगांव की अवनि देवरानी द्वितीय एवं राजकीय इंटर कॉलेज चैलुसैण की कुमारी अक्षिता तृतीय स्थान पर रहीं।

कार्यक्रम में विशेष स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के साथ-साथ मार्गदर्शक शिक्षक/शिक्षिकाओं श्रीमती निशा रावत (दुगड्डा), नवीन असवाल (बामणगांव) एवं रश्मि रावत (चैलुसैण) को भी सम्मानित किया गया। आयोजक मंडल के सभी सदस्यों व विभिन्न विद्यालयों से उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं को हार्दिक बधाई दी गई।

राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन 13 अक्टूबर 2025 को जनपद पिथौरागढ़ में होगा। जनपद स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राएँ शिवानी चौहान एवं अवनि देवरानी अपने मार्गदर्शक शिक्षकों निशा रावत और नवीन असवाल के नेतृत्व में पिथौरागढ़ में प्रतिभाग करेंगी।

जनपद शिक्षा विभाग की ओर से सभी चयनित छात्र-छात्राओं को राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी गईं।