ankita post mortem in AIIMS rishikesh

अंकिता भंडारी के शव का पोस्टमार्टम शनिवार को ऋषिकेश एम्स में चार चिकित्सकों के पैनल ने किया गया। पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट सामने आ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अंकिता के शरीर पर चोटों के कई निशान पाए गए हैं। प्राथमिक पीएम रिपोर्ट में चिकित्सकों के मुताबिक अंकिता के शरीर पर किसी ब्लंट ऑब्जेक्ट (बिना धार की वस्तु) से की गई चोट के निशान मिले हैं। हालाँकि प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक अंकिता की मौत पानी में डूबने के कारण हुई है। पोस्टमार्टम की विस्तृत रिपोर्ट सोमवार तक सामने आने की उम्मीद है।

चीला पावर हाउस बैराज से शनिवार को सुबह अंकिता भंडारी का शव बरामद होने के बाद जब उसके पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी पहचान कर रहे थे तो वहां पर बड़ी संख्या में प्रत्यक्षदर्शी मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शी में से कई लोग पोस्टमार्टम के वक्त भी यहां मौजूद रहे। इन लोग का कहना है कि हमने अंकिता के पार्थिव शरीर को नजदीक से देखा है। उसका एक दांत टूटा, एक आंख में सूजन थी। जबकि हाथ पर भी चोट का निशान था।

सोमवार को एम्स लक्ष्मणझूला थाना पुलिस को अंकिता के शव के पोस्टमार्टम की अंतिम रिपोर्ट मिल जाएगी। अंतिम रिपोर्ट में ही दुष्कर्म होने या न होने की पुष्टि हो पाएगी। पुलिस भी पोस्टमार्टम की अंतिम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

बता दें कि पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के वनंतरा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी कर रही पौड़ी की 19 वर्षीय अंकिता भंडारी की बीते 18 सितंबर को रिसॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य और उसके दो अन्य साथियों ने मिलकर हत्या कर दी थी। आरोपियों ने अंकिता को नहर में फेंक दिया था। एसडीआरएफ की टीम ने शनिवार सुबह चीला पावर हाउस बैराज से अंकिता भंडारी का शव बरामद किया था। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए AIIMS ऋषिकेश लाया गया था। जहाँ से देर शाम शव को श्रीनगर लाया गया। आज श्रीनगर घाट पर अंकिता का अंतिम संस्कार होना है।

हैरानी की बात है कि  पौड़ी जिले के 6 विधायकों में से कोई भी विधायक अंतिम संस्कार में शामिल होने नहीं पहुंचा है।