आग

कोटद्वार:  कोटद्वार तहसील क्षेत्र के अंतर्गत डाडामंडी बाजार में बीती रात को लगी भीषण आग से एक तीन मंजिला भवन सहित चार दुकानें जलकर खाक हो गई। परिवार के लोगों ने बाहर भागकर किसी तरह जान बचाई। हालांकि आग से कोई जनहानि तो नहीं हुई है परन्तु मकान एवं दुकानों मे रखा सम्मान जल जाने से लाखों का आर्थिक नुकसान हुआ है।

आग की घटना रात को तक़रीबन 11 बजे रात की बतायी जा रही है। जानकारी के अनुसार डाडामंडी के हेमंत रावत के मकान में अचानक आग लगने से सामान जलने लगा, इससे पहले लोग आग पर काबू करने के प्रयास शुरू करते आग की लपटों ने जीतू सिंह, सुखपाल सिंह व वीरेंद्र सिंह की दुकानों को भी अपने चपेट में ले लिया। मकान में रह रहे सदस्यों ने भागकर जान बचाई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने को भरसक कोशिश की पर आग अत्यघिक तेज होने से वे इस प्रयास सफल नही हो पाये।

बाद में मौके पर पहुंची फायर सर्विस कर्मियों ने आग बुझाना शुरू किया और सुबह 6 बजे तक आग पर काबू पाया गया। अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। अग्निकांड प्रभावितों के अनुसार इस अग्निकांड में करीब 19 लाख से ज्यादा के सामान का नुकसान हुआ है। वही उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता ने का कि क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक को घटनास्थल का मौका मुआयना कर क्षति आंकलन को भेजा गया है।