All India Skating Championship : पौड़ी गढ़वाल के द्वारीखाल ब्लॉक के खड़ेती गांव के श्रेष्ठ नेगी ने ऑल इंडिया ओपन स्केटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीत कर पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। दिल्ली बाल भवन में आयोजित ऑल इंडिया स्केटिंग चैंपियनशिप में देश के 8 राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमे श्रेष्ठ नेगी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया ।
वर्तमान में श्रेष्ठ नेगी दिल्ली में कक्षा 10 में अध्ययनरत हैं। और PDKP एकेडमी दिलशाद गार्डन से प्रक्षिक्षण ले रहे हैं। वह भविष्य में खेल विधा में अपना करियर बनाना चाहते हैं। इसके लिए एकेडमी में चार घंटे प्रक्षिक्षण ले रहे हैं। श्रेष्ठ के पिता विकास नेगी सीआरपीएफ में जम्मू-कश्मीर के बारामूला में तैनात हैं और माता शिप्रा गृहणी हैं। श्रेष्ठ नेगी ने 5 वर्ष की उम्र से स्केटिंग शुरू कर दी थी। जबकि 6 वर्ष की उम्र में नागपुर में आयोजित इंटरनेशनल ओपन चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता।