matri-pitri vihin medhavi betiyon ke liye chhatravrtti

कल्जीखाल : मातृ-पितृ विहीन मेधावी बालिकाओं को छात्रवृत्ति या शैक्षिक सहायता देने के उदेश्य से पौडी के अधिवक्ताओं द्वारा बनाया गया श्री कंडोलिया देवता मातृ-पितृ विहीन कन्या शिक्षा ट्रस्ट (पौड़ी) क्षेत्र की मातृ पितृ विहीन निर्धन कन्याओं को वार्षिक परीक्षाओं में अच्छे अंकों से पास होने पर छात्रवृत्ति देता है। इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते कंडोलिया देवता मातृ-पितृ विहीन कन्या शिक्षा ट्रस्ट के संस्थापक सदस्यों द्वारा कल्जीखाल क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता, पीएलवी व ग्रामीण पत्रकार जगमोहन डांगी को अपने क्षेत्र की दो मातृ-पितृ विहीन मेधावी बेटियों ने नाम उपलब्ध कराने के लिए कहा गया था। जिसके बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल के सीनियर पीएलवी जगमोहन डांगी ने कल्जीखाल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम बुटली पट्टी मनियारस्यूं की दो मातृ-पितृ विहीन मेधावी बेटियों के नाम ट्रस्ट को भेजे थे। जिनमे पहला नाम राजकीय इंटर कॉलेज दिउसी की कक्षा-11 की छात्रा कुमारी तनु रावत का था। ग्राम बुटली निवासी तनु रावत जब मात्र 7 साल की थी तभी उसके माता-पिता का आकस्मिक निधन हो गया था। तनु रावत का लालन पालन उसके दादा रघुनाथ सिंह रावत करते है। गत वर्ष 10वीं की बोर्ड परीक्षा में तनु रावत 75% अंक प्राप्त किए हैं।

जबकि मातृ-पितृ विहीन मेधावी बेटियों में दूसरा नाम ग्राम बुटली निवासी मानसी का था। मानसी जब 5 वर्ष की थी तभी उसकी माता का देहांत हो गया था, जबकि वर्ष 2019 में उसके पिताजी का भी आकस्मिक निधन हो गया। मानसी वर्तमान अपनी वृद्ध दादी पुष्पा देवी के साथ रहती है। मानसी ने इसी वर्ष राजकीय इंटर कॉलेज दिउसी से 12 वीं की परीक्षा पास की है।

दोनों बालिकाओं को बीते 24 अक्टूबर (दुर्गा अष्टमी/नवमी) के दिन पौड़ी के कंडोलिया देवता मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में श्री कंडोलिया देवता मातृ-पितृ विहीन कन्या शिक्षा ट्रस्ट पौड़ी द्वारा 3,600-3,600 रुपये की धनराशि छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की गई। छात्रवृत्ति मिलने के बाद आज दोनों बालिकाएं पीएलवी जगमोहन डांगी के निवास पर उनका आभार प्रकट करने के लिए पहुंची. इस अवसर पर जगमोहन डांगी ने भविष्य में भी दोनों छात्राओं को अन्य सामाजिक संस्थाओं से भी आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही उक्त बालिकाओं को छात्रवृत्ति के रूप में आर्थिक सहायता देने के लिए श्री कंडोलिया देवता मातृ-पितृ विहीन कन्या शिक्षा ट्रस्ट के संस्थापक एडवोकेट कालिका प्रसाद काला तथा एडवोकेट राजेन्द्र सिंह नेगी, एडवोकेट प्रदीप भट्ट सहित समस्त ट्रस्ट के पदधिकारियों का आभार प्रकट किया।