Singer Shagun Uniyal released the touching song

नई दिल्ली : दिल्ली के क्नॉटप्लेस स्थित LEO’S होटल & रेस्टॉरेंट में शनिवार को माँ ज्वालपा म्यूजिक के बैनर तले उत्तराखण्ड की उभरती हुई बाल गायिका शगुन उनियाल का दहेज उत्पीड़न पर आधारित बेहद मार्मिक गीत “लाडली” का विमोचन हुआ। इस गीत के माध्यम से दहेज़ प्रथा से जकड़े हुए समाज को अच्छा संदेश देने का प्रयास किया गया। आज भी हमारे समाज की बहुत बड़ी बिडम्बना है कि अगर अपनी बेटी है तो उसके लिए चिंतित होते हैं, सहमे हुए रहते हैं कि हम उसके लिए क्या कर सकते हैं कहीं लड़के वाले कुछ मांग तो नही रख दें। हम बेटी के लिए क्या करेंगे, कैसे करेंगे, लेकिन हमारी मानसिकता अचानक क्यों बदल जाती है जब हम एक बेटी को बहू के रूप में अपने घर लाने के लिए उस चौखट पर जाते हैं। जिन्होंने उस लाडली को पाल पोस कर बड़ा किया होता है उन्ही से हम बेटी के साथ-साथ अपनी इच्छाओं और जरूरतों को पूरी करने की भी आस पाल लेते हैं।

माँ ज्वालपा म्यूजिक की यह पहल समाज को आज के इस युग मे भी कहीं न कहीं आइना दिखाने का काम करेगी, समाज को समझना होगा कि किन हालातों में एक पिता अपनी बेटी को लाड प्यार से पालकर पढा लिखाकर आपके हाथों में सौंप देता है, लेकिन दहेज के लालची लोग इंसानियत के चोले में राक्षसी प्रवृति को अपनाकर दहेज उत्पीड़न जैसे जघन्य अपराधों को जन्म देते हैं।

“लाडली” के विमोचन के अवसर पर उत्तराखण्ड समाज के युवा चर्चित चेहरे समाजसेवी और सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता संजय शर्मा दरमोडा, युवा उद्यमी समाजसेवी व माँ ज्वालपा म्युजिक संरक्षक सुभाष गुसाईं, उद्यमी उमेश सिंह, भाजपा नेता एवं समाजसेवी उदय ममगाईं राठी, संजय चौहान, मंजू भदोला, यशोदा जोशी, अंकिता चौहान, सैंडी थपलियाल, करन नेगी, राहुल भट्ट, कपिल नेगी, कोमल राणा नेगी, सुमित नेगी, आशीष नेगी, पिंकी नैथानी, आशु रॉकी राणा, राजेश नौगाईं, रमेश चंद, साक्षी चौधरी, स्वाति राठी, दीया उनियाल, मदन मोहन थपलियाल, उत्तराखण्ड की चर्चित अभिनेत्री गीता गुसाई नेगी, उत्तराखण्ड संस्कृति को मंचो पर अपने और अपनी टीम के अभिनय से सबका दिल जीतने वाले निर्देशक भगवत मनराल, बाल गायिका शगुन उनियाल,शगुन उनियाल की माता श्रीमती सुनीता उनियाल तथा माँ ज्वालपा म्यूजिक के संयोजक बालकृष्ण थपलियाल उपस्थित रहे।

गीत को जिस प्रकार से छायांकन किया गया है वह अपने आप में दर्शकों को झकझोर करने वाला है, विमोचन के अवसर पर मार्मिक दृश्य को देखते हुए अनेकों नयन अश्रुओं से भरे नजर आए।, इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे संजय शर्मा दरमोडा, सुभाष गुसाईं, उदय ममगाईं राठी एवं अन्य समाजसेवियों ने बाल गायिका शगुन उनियाल के जन्मदिन को भी उत्साह से मनाया गया। गीत के बोल दीपक जैन ने लिखे हैं, जबकि इस मार्मिक गीत में संगीत बृज कुमार ने पेश किया है। गीत के मुख्य कलाकार अर्जुन तंवर, ज्योति कोटनाला, राजेश नोगाई, गीता गुसाई नेगी व दीपा बिष्ट, बाल कलाकार के रुप मे कन्नु रावत व विधु रावत नजर आएंगे।