baithaki holi

श्रीनगर गढ़वाल : प्रेम और सौहार्द के रंग बिरंगी पर्व होली के शुभ आगमन के पावन अवसर पर लायंस क्लब श्रीनगर, उत्सव ग्रुप एवं लक्ष्य कोचिंग इंस्टिट्यूट के संयुक्त तत्वावधान में बैठकी होली का आयोजन किया गया. कोरोना महामारी के कारण श्रीनगर में 2 वर्ष बाद बैठकी होली का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रोफेसर आशा पांडे, हेमवती नन्दन गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने सभी को होली की हार्दिक बधाई देते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में सम्मानित सभी लोगों का स्वागत करते हुए राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व मंडलीय मंत्री शिव सिंह नेगी ने कहा कि विगत 2 वर्षों से कोरोना वायरस ने समाज के मध्य भय, निराशा, उदासीनता और अवसाद का वातावरण निर्मित कर दिया था. इन विपरीत परिस्थितियों में आयोजकों द्वारा बैठकी होली का आयोजन कर सभी को उत्साह, उमंग और नई ऊर्जा से सरोबार करने हेतु हार्दिक बधाई.

कार्यक्रम का आरंभ भगवान गणेश एवं ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के स्तुति गीत गाकर किया गया. प्रोफेसर आशा पांडे एवं शिष्यों ने होली आई रे आई रे, मिथिला में राम खेले होली आदि होली गीत गाकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए. उत्सव ग्रुप के डायरेक्टर डॉ राकेश भट्ट एवं साथियों ने भी होली गीत गाकर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में उत्साह एवं ऊर्जा का संचार कर दिया. इस अवसर पर लायंस क्लब श्रीनगर द्वारा रंगकर्मियों, संस्कृति कर्मियों, शिक्षकों एवं पत्रकारों को सम्मानित किया गया.

सम्मानित होने वालों में प्रोफेसर आशा पांडे, डॉक्टर राकेश भट्ट, रामेश्वर भट्ट, प्रह्लाद भट्ट, त्रिपुरारी थपलियाल, बुद्धि बल्लभ उनियाल, राजेंद्र कैंतूरा, शांति भूषण, डॉक्टर रमेश डोभाल, दीपक उनियाल, रामेश्वर पुरी, शैलेंद्र तिवारी, दिलवर सिंह रावत, महेंद्र सिंह नेगी, अमन भंडारी, अक्षिता रावत, नंदा सती, साइनी कृष्ण उनियाल, कृष्ण उनियाल, विनय भट्ट, जयप्रकाश, कमल आदि शामिल हैं.

इस अवसर पर लायंस क्लब श्रीनगर के अध्यक्ष राजीव बिश्नोई, सचिव वासुदेव कंडारी, उपाध्यक्ष जीतेंद्र घिरवाण, सदस्य लाइन दिनेश पटवाल, सते सिंह तड़ियाल, हर्षवर्धन नेगी, सुदर्शन रौथाण, महेंद्र सिंह नेगी, शरद रावत, उत्सव ग्रुप के निदेशक डॉ राकेश भट्ट, पत्रकार श्रीकृष्ण उनियाल, जयप्रकाश, विनय भट्ट, उम्मेद सिंह मेहरा आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन लक्ष्य कोचिंग संस्थान के निदेशक लॉयन जितेंद्र घिरवाण एवं डॉ राकेश भट्ट ने संयुक्त रूप से किया.