Basic Literacy and Numeracy FLN training

श्रीनगर गढ़वाल: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में शुक्रवार को छः दिवसीय बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (FLN) और विद्यालय सुरक्षा प्रशिक्षण का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी अश्वनी रावत, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर की प्रभारी  प्रधानाचार्य श्रीमती गैरोला, रेखा नेगी, मुकेश काला द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रशिक्षण में लक्ष्मी कुकरेती, कुसुम रावत, अनिल नयाल संदर्भ दाता के रूप में कार्य कर रहे थे। प्रशिक्षण में 30 शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिनकों पाँच ग्रुपों में बाँटा गया।

प्रशिक्षण के प्रथम दिवस FLN गीत और ईश वन्दना के पश्चात बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान के अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का परिचय, शैक्षिक ढांचा, निपुण भारत की कार्यक्रम का उद्देश्यों पर सभी प्रतिभागियों द्वारा चर्चा की गई। NCF 2005 पर चर्चा की ग्ई। प्रशिक्षण में विभिन्न बिंदुओं पर जैसे साक्षरता क्या है? पढ़ना क्या है? आदि पर संदर्भ दाता लक्ष्मी कुकरेती द्वारा विस्तृत चर्चा की गई। मौखिक भाषा विकास में ऑर्थोग्राफिक निपुणता (अक्षर ध्वनि से संबंध) विविध प्रकार की पठन सामग्री का एक्सपोजर एवं भाषा कालांश को कक्षा कक्ष में संचालित करते हुए समय सारणी पर भी चर्चा की गई। साक्षरता विकास के घटक एवं गतिविधियों में मौखिक भाषा विकास, ध्वनि जागरूकता, वर्ण ज्ञान, शब्द भंडार, धारा प्रभाव पठन, समझ, लेखन, स्वतंत्र पठन, समय, आकलन पर भी सभी ग्रुपों द्वारा चार्ट के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया गया।

खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बच्चे खेल, कहानियों, तुकबंदी, गतिविधियों, स्थानीय कला, शिल्प और संगीत के माध्यम से आनंदपूर्ण तरीके से सीखें और आजीवन सीखने के लिए मजबूत नींव विकसित करें।

FLN के अंतर्गत 0 से 8 साल के थर्ड ग्रेड के बच्चों को शामिल किया गया है। 

इसका उद्देश्य बच्चों के समग्र विकास पर फोकस करना है। मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता की नई शिक्षा नीति के अंतर्गत बच्चों को ड्राइंग, खेल, गतिविधियों, संगीत, कार्टून आदि के माध्यम से बेसिक कैलकुलेशन और आसान शब्दों और वाक्यों को पढ़ना सिखाया जाता है।

डॉ राकेश गैरोला एससीईआरटी प्रशिक्षण स्थल पहुंचे। एफएलएन से सम्बधित जानकारी शिक्षकों से ली गई और अपनी बात को प्रशिक्षणार्थियों के मध्य साझा करते हुए कहा कि बच्चों की शिक्षा के प्रारम्भिक वर्षों में भाषा और गणित कौशल का निर्माण करने और दिशा निर्देश प्रदान करने के लिए भारत सरकार ने बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान मिशन (एफएलएन) मिशन आरंभ किया है। यह कोर्स मिशन के उद्देश्यों और लक्ष्यों से संबंधित है और इस संबंध में विभिन्न हितधारकों की भूमिका पर प्रकाश डालता है।