हरिद्वार : हरिद्वार कांवड़ मेला स्थगित किए जाने के बाद से उत्तराखंड पुलिस बॉर्डर पर लगातार सख्ती बरत रही है। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन तथा एअरपोर्ट पर भी बाहर से आने वाले यात्रियों की कोरोना के मद्देनजर सघन जाँच की जा रही है। इसबीच आज गुजरात के अहमदाबाद शहर से हरिद्वार पहुंचे छह श्रद्धालुओं में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जानकारी के मुताबिक सोमवार को अहमदाबाद मेल से हरिद्वार पहुंचे यात्रियों की रेलवे स्टेशन पर चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने चेकिंग के दौरान यात्रियों से आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट मांगी थी। रिपोर्ट न होने पर जीआरपी के जवानों ने यात्रियों की कोरोना जांच करवाई थी। जांच में छह यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद उन्हें क्वारंटीन किया गया।
जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि सभी यात्री अहमदाबाद मेल से हरिद्वार पहुंचे थे। इनमें दो यात्री अस्थि विसर्जन और चार यात्री गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आए थे। सभी को कोविड केयर सेंटर भिजवा दिया गया है। बता दें कि रुड़की, लक्सर, ज्वालापुर और हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की टीमें लगातार कावड़ यात्रियों की चेकिंग कर रही है। पुलिस ने रविवार को 105 वाहनों को बॉर्डर से वापस भेजा। बॉर्डर पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट दिखाने के बाद ही एंट्री दी जा रही है।