shop-caught-fire-in-uttarkashi
प्रतीकात्मक तस्वीर

पुरोला: मोरी फतेपर्वत पट्टी के सुदूरवर्ती भीतरी गांव में मंगलवार देर रात को दुकानों में लगी भीषण आग से सरकारी गले की दो दुकानों सहित 6 दुकानें जलकर राख हो गई है। हालाँकि आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। परन्तु आग से दुकानों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है। आग लगनें का कारण सार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

आग लगने की सूचना मिलने पर बुधवार को नुकसान का जायजा लेनें राजस्व प्रशासन मौके पर पंहुच गया है। तहसील मुख्यालय मोरी से 27.किमी दूर फते पर्वत पट्टी के भीतरीगांव में मंगलवार रात को गुरदेव सिंह पुत्र मेंबर सिंह की लकड़ी की दुकान में अचानक आग लग गई, देखते ही देखते आग ने विकराल ले लिया और आस-पास की आग ने विकराल लेकर पास की पांच दुकानों को भी अपनी चेपट में ले लिया।

करीब दो घंटे की कड़ी मशकत करने के बाद किसी तरह ग्रामीणों ने घरों से पानी लाकर आग बुझाई। इस दौरान 06 दुकानें और उनमे रखा सामान जलकर राख हो गया था। आग से गुरुदेव सिंह पुत्र मेंबर सिंह, बीरवल सिंह पुत्र सुंदर सिंह की सरकारी गले की दुकान तथा ज्ञान सिंह पुत्र युद्ववीर सिंह, संजय सिंह पुत्र रणदेव सिंह, नरेश पुत्र दलजीत, रिंकू पुत्र माटूराम की राशन की दुकानें और उनमे रखा सामान पूरी तरह जलकर राख हुई। सूचना मिलनें पर मोरी राजस्व प्रशासन मय टीम के नुकसान का जायजा लेने बुधवार दिन में भीतरी गाँव पंहुच गई है।

यह भी पढ़ें:

रिटार्यड प्रोजेक्ट मैनेजर ने की आत्महत्या, 15 दिन तक शव मकान में लटका रहा