smart-classes-starts

श्रीनगर गढ़वाल : विकासखंड कीर्ति नगर के दुर्गम ग्रामीण क्षेत्र में स्थित विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज चौकी (टिहरी गढ़वाल) में स्मार्ट क्लासेस के माध्यम से शिक्षण कार्य प्रारंभ किया गया है। स्मार्ट क्लासरूम का शुभारंभ करते हुए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य हर्षमणि रतूड़ी ने इसे छात्र हित में मील का पत्थर बताया। उन्होंने भविष्य में भी विद्यालय एवं छात्र-छात्राओं के हित में सीमित संसाधनों को आड़े नहीं आने देने का संकल्प लिया। उन्होंने विद्यालय में शिक्षकों के रिक्त पदों के विषयों का शिक्षण तकनीकी सहायता लेकर स्वयं या अन्य शिक्षकों के सहयोग से पूरा करने का वचन दिया, जिससे छात्र छात्राएं लाभान्वित हो सकें। विद्यालय के कंप्यूटर प्रभारी शिक्षक दिलवर सिंह रावत व प्रयोगशाला सहायक राकेश राणा ने इस कार्य में विशेष सहयोग किया। इस अवसर पर राकेश पंत, दिनेश कुकरेती, आभा कठैत, प्रियतम नेगी, रेनू चौहान, एसपी गैरोला आदि मौजूद रहे। पीटीए अध्यक्ष प्रियतम सिंह राणा। स्थानीय अभिभावक बलबीर सिंह नेगी ने प्रधानाचार्य व शिक्षकों के इस प्रकार के प्रयासों की सराहना की।