Miss-Uttarakhand-2025: राजधानी देहरादून के राजपुर रोड स्थित हयात सेंट्रिक में सिनमिट कम्युनिकेशंस की ओर से मिस उत्तराखंड-2025 का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रेदश की 39 प्रतिभागियों ने रैंप पर जलवे बिखेरे। तीन राउंड में सजे इस इवेंट में प्रतिभागियों ने डिजाइनर ड्रेसेस में रैंप पर जलवा बिखेरा और निर्णायकों के कठिन सवालों का बेबाकी से जवाब दिया। अंत में मिस उत्तराखंड और रनरअप की घोषणा हुई।
चौंदकोट की स्मृति रावत ने जीता मिस उत्तराखंड-2025 का खिताब
इस कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद मिस उत्तराखंड-2025 का ताज स्मृति रावत को पहनाया गया, जबकि वैष्णवी लोहानी फर्स्ट रनरअप, आंचल फर्स्वाण सेकंड रनरअप, प्रिंसिया चुफाल थर्ड रनरअप और अंबिका रावत फोर्थ रनरअप रहीं।
मिस उत्तराखंड-2025 का खिताब जीतने वाली स्मृति रावत मूलरूप से पौड़ी गढ़वाल के चौंदकोट क्षेत्र के गजेरा गांव की रहने वाली हैं। स्मृति के पिता विनोद सिंह रावत भारतीय सेना में सेवारत हैं, जबकि माता आशा रावत गृहणी हैं।
इस मौके पर सिनमिट कम्युनिकेशंस के डायरेक्टर दलीप सिंधी ने बताया कि इस बार प्रतियोगिता का सीधा टाईअप ‘मिस एशियाटिक इंडिया’ से हुआ है, जिससे विजेताओं को राष्ट्रीय मंच पर जाने का सुनहरा अवसर मिलेगा। सह-निर्देशक राजीव मित्तल ने बताया कि विजेता को ‘फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड’ में डायरेक्ट एंट्री दी जाएगी।
मुख्य अतिथि के रूप में डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी की वाइस प्रेसिडेंट डॉ. अंजुम अग्रवाल मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि “ऐसे मंच युवाओं को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का अवसर देते हैं।”
ज्यूरी पैनल में एनी सिंह, प्रियंका कंडवाल, मानस लाल, रुचि प्रधान दत्ता, चांदनी देवगुन, नमिता ममगाईं, कनक भारत पराशर और शिवांगी शर्मा जैसी जानी-मानी हस्तियों ने भूमिका निभाई।
इवेंट टीम में कोरियोग्राफर जैज पुष्कर सोनी, हिमानी रावत, राज कौशिक (न्यू एरा स्टूडियो), नलिनी गोसाईं (इंस्पिरेशन पीआर), और राधा कपूर (साईं फैशन डिजाइन अकादमी) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
Miss-Uttarakhand-2025 के विनर्स
- मिस उत्तराखंड-2025- स्मृति
- फर्स्ट रनअप- वैष्णवी लोहनी
- सेकंड रनरअप- आंचल फर्स्वाण
- थर्ड रनरअप- प्रिंसिया चुफाल
- फोर्थ रनरअप- अंबिका रावत
इन्होंने जीते सब-टाइटल
- मिस पर्सनेलिटी-आंचल फर्स्वाण
- मिस फोटोजेनिक-यशिका और वैष्णवी
- मिस कंजेनिलिटी- चेतना और आंचल
- मिस ब्यूटीफुल आईज- प्रिंसिया और प्रियांशी
- मिस ब्यूटीफुल स्माइल-हर्षिका और जाह्नवी
- मिस ब्यूटीफुल हेयर-प्रियांशी और मेघा
- मिस टैलेंटेड-मनिका और अनामिका
- मिस कैटवॉक-राधिका और प्रिंसिया
- मिस बॉडी ब्यूटीफुल- सुंयाशा और दीपिका
- मिस रेडिएंट स्किन-खुशी और नेहा
- मिस टेन- तान्या और स्मृति
- मिस फ्रेश फेस-तान्या और अंकिता
- मिस डांसिंग क्वीन-राधिका और महक
- मिस बॉलीवुड-अंबिका और तान्या
- मिस मीडिया चॉइस-आंचल और दिव्यांशी
- मिस टूरिज्म- आवृति और पूजा
- मिस ओसम लेग्स-नंदिनी और पूजा
- मिस फैशन दीवा-राधिका और कृतिका
- मिस ट्रेडिशनल-स्मृति और सोनाक्षी
- मिस पॉपुलर ऑन सोशल मीडिया-हर्षिका और आवृति