पौड़ी : दो दिन धूप निकलने के बाद उत्तराखंड में आज फिर मौसम ने अचानक मिजाज बदला है। आज सुबह से ही पहाड़ी जिलों के ऊँचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है वहीँ मैदानी इलाकों में रुक रुक कर बारिश हो रही है। चारधाम से लेकर मसूरी, नैनीताल और अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में कई गांव बर्फ से ढक गए। या यूँ कहें कि गढ़वाल से कुमाऊं तक बर्फबारी, बारिश और ठंडी हवाओं ने जिंदगी की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया। इस समय पूरा राज्य शीतलहर की चपेट में है। मौसम विभाग ने कई इलाकों में आरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है। जिसका मतलब है अगले उन क्षेत्रों में एक-दो दिन बर्फबारी और बारिश का क्रम जारी रह सकता है। मौसम में बदलाव दिल्ली, एनसीआर, हिमाचल और जम्मू कश्मीर में भी देखा गया।
उत्तराखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए बर्फबारी-बारिश ने राजनीतिक दलों के नेताओं के चुनाव प्रचार पर भी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। पहाड़ी जनपदों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है। वहीं निचले क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से कड़ाके की ठंड बढ़ गई है। पहाड़ी जिलों के ऊँचाई वाले क्षेत्रों में हो रही बर्फ़बारी तथा निचले क्षेत्रों में रूक रूक हो रही बारिश से कड़ाके की ठंड बढ़ गई है। जिसका असर विधानसभा चुनावों के लिए पार्टियों/प्रत्याशियों द्वारा किये जा रहे चुनाव प्रचार पर भी दिख रहा है। एक तो चुनाव प्रचार के लिए समय बहुत कम रह गया है, ऊपर से कोविड गाइड लाइन के तहत चुनाव आयोग ने राजनीतिक पार्टियों की रैलीयों एवं बड़ी जनसभाओं पर रोक लगा रखी। ऊपर से मौसम की बेरुखी ने इस चुनाव में प्रत्याशियों की चिंताएं और बढ़ा दी हैं। ख़राब मौसम के चलते प्रत्याशी दुर्गम क्षेत्रो में जाकर मतदाताओं से डोर-टू-डोर सम्पर्क नहीं कर पा रहे हैं।
पौड़ी के जनपद के ऊँचाई वाले इलाकों पर हुए भारी हिमपात के चलते पड़ रही कड़ाके की सर्दी से पौड़ी, लैंसडाउन, यमकेश्वर, चौबटाखाल आदि विधानसभा सीटों पर लगभग सभी प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार पर बुरा असर हुआ है। मौसम में हो रही लगातार गिरावट से प्रत्याशियों के माथे पड़ी चिंता की लकीरें साफ़ देखी जा सकती हैं।
हमारे ग्रामीण संवाददाता जगमोहन डांगी ने आज पौड़ी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार पोरी से बात की। पोरी ने बताया कि ख़राब मौसम और बारिश के कारण वह अपने चुनाव प्रचार की समय सारणी के अनुसार निर्धारित गाँव कवर नही कर पा रहे हैं। अब वह सोशल मीडिया एवं दूरभाष का सहारा ले रहे है। उन्होंने बताया वह कल से विकासखंड कल्जीखाल में चुनाव प्रचार पर है। आज दूसरे दिन बारिश और ठंड ने उनके चुनाव प्रचार में थोड़ा खलल जरुर डाला परन्तु फिर भी ग्रामीण उनको मिलने और आशीर्वाद देने के लिए उत्साहित हैं।
प्रत्याशी लगातार जनता को अपने पक्ष में करने को लेकर विधानसभा के अंदर डोर-टू-डोर कैंपेन में जुटे हैं। इसीक्रम में आज भाजपा प्रत्याशी राजकुमार पोरी ने बर्फबारी और बारिश के वाबजूद अपनी विधानसभा के कल्जीखाल विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। और भाजपा के पक्ष में ग्रामीणों से वोट करने की अपील की। प्रत्याशी राजकुमार पोरी ने बताया कि उन्हें महिलाओं एवं युवाओं का अपार समर्थन एवं आशीर्वाद मिल रहा हैं। अपने तीन दिवसीय भृमण कार्याक्रम में आज थापला, बांजखाल, गुरेथखाल, घण्डियाल, बनेख, धारी, ओलना, बुटली, थनुल, साकनी बड़ी, साकनी छोटी में खबर लिखे जाने तक जंसम्पर्क कर लिया था। आगे देर शाम तक जिन गांवो में सम्पर्क होना है, उनमे देवल, गोरण, आसूई, डूंगरा, बेडग़ांव, सकनोली आदि गांवो में वह डोर टू डोर जंसम्पर्क करेंगे।
उनका प्रयास रहेगा कि वह अपनी उपस्थिति प्रत्येक गांव में दर्ज कराने का प्रयास करेंगे। उनके साथ कल्जीखाल के मण्डल अध्यक्ष अशोक डुकलानं, पूर्व मण्डल अध्यक्ष एवं ज्येष्ट उपप्रमुख अनिल नेगी, मण्डल महामंत्री मनोज नैथानी, सैनिक प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राणा, महिला मोर्चा की युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सन्तोष चंदोला, न्याय पंचायत संयोजक रबिन्द्र बिष्ट, मण्डल उपाध्यक्ष मनमोहन रावत, सैनिक प्रकोष्ठ के मण्डल अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान थनुल कैप्टन नरेंदर सिंह नेगी, ग्राम प्रधान धारी मदन सिंह रावत, ग्राम प्रधान ओलना हरिमोहन रावत, पूर्व विधायक प्रत्याशी सज्जन सिंह नेगी, पूर्व प्रधान शिवप्रसाद कुकरेती आदि मौजूद थे।
जगमोहन डांगी की ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट