उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने 30 अप्रैल तक गरज चमक के साथ बारिश-बर्फबारी, ओलावृष्टि और तेज झोंकेदार हवाएं चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 27 और 28 अप्रैल को राज्य के पर्वतीय जनपदों में तथा 29 और 30 अप्रैल को पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक 27 और 28 अप्रैल को पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश, बर्फबारी और बिजली गिरने की संभावना है। विशेषकर उत्तरकाशी चमोली पिथौरागढ़ बागेश्वर जनपदों के कुछ स्थानों में शेष पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं हल्की बारिश बर्फबारी और बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक 29 और 30 अप्रैल को पर्वतीय इलाकों के साथ ही मैदानी क्षेत्रों में भी मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। पहाड़ों में हल्की बारिश बर्फबारी के साथ ही मैदानी इलाकों में गरज चमक के साथ ओलावृष्टि और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है ।
केदारनाथ और यमुनोत्री धाम में बर्फबारी जारी
उत्तराखंड में आज बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा पूरे जोर शोर से शुरू हो चुकी है। इसबीच मौसम ने करवट बदली है। जिसके चलते यमुनोत्री और केदारनाथ धाम में लगातार बर्फबारी हो रही है। देशभर से यमुनोत्री पहुंचे तीर्थ यात्री और पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं। यात्रियों को खुशगवार मौसम में यहां का प्राकृतिक सौंदर्य खूब भा रहा है। इसके अलावा बर्फबारी और बारिश के चलते तापमान काफी लुढ़क गया है। रुद्रप्रयाग पुलिस ने मौसम के पूर्वानुमान के हिसाब से ही लोगों को यात्रा करने की अपील की है।
District wise forecast/warning for Uttarakhand dated 27-04-2023 pic.twitter.com/hgOQUlmj23
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) April 27, 2023