Snowfall in Uttarakhand : उत्तराखंड में आज मैदान से लेकर पहाड़ तक मौसम का मिजाज बदला हुआ है. कहीं बार‍शि तो कहीं बर्फबारी ने ठंड बढ़ा दी है। आज सुबह उत्‍तराखंड में नैनीताल, मसूरी, धनोल्टी, चकराता से लेकर औली तक पहाड़ी इलाकों में बारिश के बाद जबरदस्त बर्फबारी हुई। जबकि मैदानी इलाकों में बारिश के साथ कोहरा छाने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

बदरीनाथ, हेमकुंड, औली में भारी बर्फबारी

चमोली जनपद के अलग-अलग क्षेत्र में देर रात से ही मौसम बदलने के साथ-साथ बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश के बाद बर्फबारी का नजारा चमोली जनपद के अलग-अलग क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। इसी बीच सैलानी बड़ी संख्या में औली पहुंच रहे हैं और बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं।

चकराता में भी आज बर्फबारी हुई है। क्षेत्र के लौखंडी, कोटी-कनासर, जाड़ी, बुल्हाड़, देववन, केराड़ में भारी बर्फ पड़ी है। बर्फबारी के बाद जमीन पर कई इंच मोटी बर्फ की चादर जम गई है। नैनीताल शहर में इस वर्ष का पहला और सर्द मौसम का दूसरा हिमपात हो गया है। सुबह जब लोगों की नींद खुली तो ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ नजर आई।

मौसम विभाग ने रविवार को देहरादून, नैनीताल, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, चंपावत, ऊधमसिंहनगर में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर में कहीं-कहीं घना कोहरा रहने का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कल यानी सोमवार से पर्वतीय जिलों में मौसम साफ रहने की संभावना जताई है।

दिल्ली-एनसीआर में भी कड़ाके की ठंड

पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के साथ ही आह सुबह हुयी हल्की बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में भी कड़ाके की ठंड बढ़ गई है। वहीँ उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार में शीतलहर का दौर जारी है।

मौसम विभाग के अनुसार, 13 और 14 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर का मौसम साफ रहेगा। धूप खिल सकती है। ज्यादातर जगहों पर मध्यम कोहरा रहेगा। कुछ जगहों पर घना कोहरा रहेगा। अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहेगा। 15 से 17 जनवरी के बीच मध्यम कोहरा रहेगा। अधिकतम तापमान 18 से 19 डिग्री अैर न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक रहेगा।